ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी, झारखंड में इस दिन प्रवेश करेगा मानसून, कैसी होगी बारिश, मौसम वैज्ञानिक से जानिए सब कुछ - Monsoon in Jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 4:55 PM IST

Updated : May 17, 2024, 5:07 PM IST

Weather update in Jharkhand. झारखंड में इस बार मानसून समय पर दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 8 से 16 जून के बीच झारखंड में मानसून प्रवेश करेगा और चार से पांच दिनों में पूरे राज्य को कवर कर लेगा. इस बार अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

MONSOON IN JHARKHAND
खेत में किसान और मौसम वैज्ञानिक (ईटीवी भारत)

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के साथ संवाददाता उपेंद्र कुमार की बातचीत (ईटीवी भारत)

रांची: केंद्रीय मौसम एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 31 मई को केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है. ऐसे में यह जानने के लिए कि झारखंड में मानसून कब तक दस्तक देगा और इस वर्ष झारखंड में कैसा रहेगा मानसून ? इस सवाल का जवाब जानने के लिए ETV BHARAT के संवाददाता उपेन्द्र कुमार ने रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक सह निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस वर्ष केरल में 31 मई को मानसून के दस्तक देने का जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसमें प्लस-माइनस 04 दिन है. इस तरह केरल में 28 मई से 04 जून के बीच मानसून दस्तक दे देगा. अभिषेक आनंद ने कहा कि यदि सभी कंडीशन फेवरेबल रहा तो 08 जून से 16 जून के बीच मानूसन का प्रवेश झारखंड में होगा जो जल्द पूरे राज्य को कवर कर लेगा.
मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि झारखंड में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तिथि 12 जून और रांची में 15 जून है. अभी तक के जो मानसून कंडीशन बने हैं, उसके अनुसार मानसून आगमन के सामान्य तिथि से प्लस-माइनस 04 दिन में मानूसन दस्तक दे देगा.

मानसून को लेकर मई के सेकंड हाफ में फिर जारी होगा ताजा पूर्वानुमान- अभिषेक आनंद

मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी तक मानसून को लेकर जो पूर्वानुमान मौसम केंद्र मुख्यालय दिल्ली से जारी किया गया है उसके अनुसार देश में सेकंड हाफ में मानसून की अच्छी वर्षा होगी. उन्होंने कहा कि मानसून को लेकर सेकंड अपडेट मई के अंतिम सप्ताह में फिर जारी किया जाएगा उसके बाद अनुमान लगाना आसान होगा.

मानसून के आने से पहले राज्य में भीषण गर्मी और कई इलाकों में हीट वेव का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून के दस्तक देने से पहले तक राज्यवासियों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. राहत की बात यह होगी कि बीच-बीच में एकाध स्पेल में आसमान में बादल और छिटपुट वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार अगले चार दिन में रांची सहित पूरे राज्य भर में उच्चतम तापमान में 02 से 03 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ गर्मी का सामना राज्य वासियों को करना पड़ सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार चार दिन बाद राज्य में कहीं कहीं आसमान में बादल बनने, वज्रपात और तेज हवा के साथ वर्षा होगी, इस वजह से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना: IMD - monsoon Forecast

Last Updated : May 17, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.