ETV Bharat / state

नौतपा में आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस, 33 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट - Heatwave In Rajasthan

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 11:59 AM IST

Extreme Heat, राजस्थान में गर्मी के तपिश से हालात ऐसे हैं कि न दिन में चैन है न रातों को आराम. बीते 24 घंटों में फलोदी का दिन सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम टेंपरेचर 50 डिग्री तक पहुंच गया.

गर्मी से बेहाल
गर्मी से बेहाल (फोटो ईटीवी gfx)

जयपुर. प्रदेश का अधिकतम तापमान 50 डिग्री पहुंच गया है. प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. आसमान से आग बरस रही है. सूर्य देव की तपिश से लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अति तीव्र हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है. इस भीषण गर्मी में एसी और कूलर भी फेल हो रहे हैं. हीट वेव से आग जैसी तपन लग रही है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश का सर्वाधिक तापमान फलौदी में 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के 33 जिलों में अति और हीट वेव चलने का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट है.

पढ़ें: नौतपा की शुरुआत के साथ ही बढ़ी गर्मी, विभागों ने की ये खास तैयारी... गर्मी से ऐसे करें बचाव

अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में अति तीव्र हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिले में अति तीव्र हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में टेंपरेचर का टॉर्चर :-

  1. फलौदी: 50 डिग्री सेल्सियस
  2. बीकानेर: 47.2 डिग्री सेल्सियस
  3. चूरू: 47.0 डिग्री सेल्सियस
  4. श्रीगंगानगर: 46.5 डिग्री सेल्सियस
  5. पिलानी: 46.2 डिग्री सेल्सियस
  6. कोटा: 46.3 डिग्री सेल्सियस
  7. बूंदी: 45.0 डिग्री सेल्सियस
  8. अजमेर: 44.4 डिग्री सेल्सियस
  9. भीलवाड़ा: 44.8 डिग्री सेल्सियस
  10. वनस्थली: 45.2 डिग्री सेल्सियस
  11. अलवर: 44.5 डिग्री सेल्सियस
  12. जयपुर: 43.8 डिग्री सेल्सियस
  13. चित्तौड़गढ़: 45.8 डिग्री सेल्सियस
  14. बाड़मेर: 48.8 डिग्री सेल्सियस
  15. जैसलमेर: 48 डिग्री सेल्सियस
  16. जोधपुर: 46.9 डिग्री सेल्सियस
  17. धौलपुर: 44.1 डिग्री सेल्सियस
  18. नागौर: 44.6 डिग्री सेल्सियस
  19. टोंक: 45 डिग्री सेल्सियस
  20. बारां: 44.6 डिग्री सेल्सियस
  21. डूंगरपुर: 45.5 डिग्री सेल्सियस
  22. जालौर: 46.9 डिग्री सेल्सियस
  23. फतेहपुर: 46.7 डिग्री सेल्सियस
  24. करौली: 45.2 डिग्री सेल्सियस

पढ़ें: बेजुबान पक्षियों के प्रति सीएम भजनलाल की संवेदनशीलता, पक्षियों के लिए बांधें परिंडे... खिलाया दाना

मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में चल रही हीट वेव से तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि का दौर आगामी तीन-चार दिन तक जारी रहने की संभावना है. 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. जून के पहले सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.