ETV Bharat / state

दिल्ली में लगातार धूप निकलने से बदल रहा मौसम, जानें आज कैसी रहेगी स्थिति

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 12:36 PM IST

Weather changing in Delhi: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों मौसम में बदलाव अब साफ देखा जा रहा है. आसमान साफ होने से अब सूरज की रौशनी तेज होने लगी है, जिससे लोगों को अब गर्मी का एहसास होने लगा है. जानें आज कैसी रहेगी मौसम और एक्यूआई की स्थिति.

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. सुबह और शाम के समय जहां हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं दिन के समय तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री को पार कर गया. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. अगले दो दिन तक इतनी ही गर्मी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की संभावना है. दिल्ली में आज हवा में नमी का स्तर 92 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.

उधर एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही रविवार को आंशिक तौर पर बादल दिखाई देने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके बाद 19 फरवरी से मौसम में और बदलाव देखा जा सकता है. साथ ही रात के समय, हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया.

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

ये भी पढ़ें : वृद्धजनों के लिए खास उपहार : 80 लाख रुपये से सीनियर सिटीजन सेंटर बनकर तैयार, इंडोर गेम्स के साथ जिम की भी सुविधा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 256 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 225, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 197, ग्रेटर नोएडा में 260 और नोएडा में 223 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें : डेंगू की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना पांच सौ से बढ़ाकर पांच हजार करने के प्रस्ताव पर जल्द फैसला करे केंद्र सरकार

Last Updated :Feb 17, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.