ETV Bharat / state

नेपाल सीमा से सटी कोतवाली से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस गायब, बिना गिनती चार्ज लेते रहे कोतवाल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 1:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भारत नेपाल सीमा के अति संवेदनशील जिले की नानपारा कोतवाली (Weapons and cartridges went missing) से भारी संख्या में कारतूस व वेपन गायब हो गए. जिसके बाद एसपी ने इसकी जांच कराई है.

बहराइच : भारत नेपाल सीमा के अति संवेदनशील जिले की नानपारा कोतवाली से भारी संख्या में कारतूस व वेपन गायब हो गए. यह सिलसिला काफी पुराना है. जानकारी के मुताबिक, हेड मोहर्रिर व कोतवाल एक दूसरे से बिना गिनती चार्ज लेते रहे. जीपी लिस्ट गायब पाए जाने पर इसकी जांच एसपी ने गठित टीम से कराई तो गड़बड़ी की पुष्टि होने पर अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है. एएसपी ग्रामीण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.




नानपारा कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिर विनोद यादव ने अपने पूर्ववर्ती हेड मोहर्रिर राम विचार से 17 दिसम्बर 2021 को चार्ज लिया तो जीपी लिस्ट न मिलने से शस्त्र व एम्युनेशन का मिलान नहीं हो पाया. इसकी शिकायत एसपी से तत्कालीन कोतवाल ने की. जिस पर एसपी के आदेश पर 31 जुलाई 2023 को जांच एएसपी ग्रामीण को सौंपी गई थी. एएसपी ग्रामीण ने इसकी जांच दूसरे सर्किल कैसरगंज सीओ रूपेन्द्र गौड़, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, आर्मेमर उपनिरीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी. शस्त्र व एम्युनिशन कम होने की पुष्टि होने पर कोतवाल राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. किसी को नामजद नहीं किया गया है. भारी मात्रा में कारतूस, वेपन, चाइनीज गोली, रिवाल्वर समेत अन्य सामान गायब हो गए.



एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने शस्त्र व एम्युनिशन कम पाए जाने पर एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है. जांच के बाद गायब वस्तुओं का पता चल सकेगा. सीमावर्ती कोतवाली से भारी मात्रा में कारतूस, वेपन और अन्य गोला गायब होने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव, डॉयल 112 पर की थी 25 से ज्यादा काल्स

यह भी पढ़ें : बंटी-बबली गिरफ्तार, मेट्रोमोनियल वेबसाइट बनाकर युवक-और युवतियों से करते थे ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.