ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बेमौसम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सड़क पर जलजमाव से बनी झील

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 9:14 AM IST

Rain In Masaurhi: मौसम में अचान आए बदलाव की वजह से बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में भी बीते 24 घंटे से रुक रुक हो रही तेज बारिश से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रहे तेज आंधी और बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. मसौढ़ी के मेंन रोड, स्टेशन रोड, और कर्पूरी चौक के पास जलजमाव की भयंकर स्थिति है, सडको पर दो फीट तक पानी का जमाव हो चुका है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.

बारिश ने किया फसलों को बरबाद: तेज बारिश और जलजमाव की वजह से लोगों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पर रही है. इस बीच खेतों में लगी भी फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर हैं. खासकर गेहूं, मसूर और सरसों की खेती पूरी तरह से नष्ट होने की आशंका से किसान परेशान और हताश हो चुके हैं.

बाजार पर नजर आया बारिश का असर: बेमौसम हुई बारिश लोगों के लिए कई तरह की परेशानी लेकर आई है. एक तरफ किसानों के लिए परेशानी है तो दूसरी तरफ जो अभी होली के वक्त में जो बाजार में बिक्री होनी चाहिए थी वह नहीं हो पा रही है, हर गली मोहल्ला जलमग्न हो गया है. वहीं स्थानीय मंजर आलम ने बताया कि बारिश होने से रोजा रखने वाले लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने में परेसानी का सामना करना पड़ता है.

बेमौसम बारिश होने से गली मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति हो गई है, रमजान के वक्त में मस्जिद जाने वाले रास्तों पर घुटने भर पानी भर गया है. पानी नहीं निकलने के कारण रोजेदारो को भी परेशानी हो रही है." मंजर आलम, स्थानीय

पढ़ें-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें कब बारिश से मिलेगी राहत?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.