ETV Bharat / state

एमसीबी के कई वार्डों में पानी की किल्लत, झिरिया के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण - Water shortage in many wards of MCB

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 5:12 PM IST

Updated : May 22, 2024, 6:32 PM IST

एमसीबी के कई वार्डों में इन दिनों पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ रही है. वहीं, कई गांवों के ग्रामीण झिरिया के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

Water shortage in many wards of MCB
झिरिया के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण (ETV BHARAT)

एमसीबी के कई वार्डों में पानी की किल्लत (ETV BHARAT)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भीषण गर्मी में इन दिनों कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ रही है. इस बीच एमसीबी जिले के कई क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. जिले की नगर पंचायत खोंगापानी में इन दिनों पानी की समस्या बनी हुई है. आलम यह है कि नगर पंचायत के कई वार्डों के लोग झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. इसके अलावा नहाने के साथ ही अन्य निस्तारी के लिए इन लोगों को सूखता कीचड़नुमा तालाब का उपयोग करना पड़ रहा है.

कई वार्डों में पानी की किल्लत: दरअसल, एमसीबी जिले के कई वार्डों में ये समस्या है. वार्ड नंबर 6,7 और 13 नंबर वार्ड में सुबह से पानी के लिए अपने बच्चों के साथ पूरा परिवार जद्दोजहद करता है. यहां के लोग दो किलोमीटर तक पैदल चलकर तपती धूप में पानी लाते हैं. पार्षद ने गर्मी से पहले ही नगर पंचायत के सीएमओ को समस्या से अवगत कराया था. साथ ही समस्या का समाधान भी बताया, हालांकि सीएमओ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस कारण कई वार्डो के लोगों को परेशानी हो रही है.

नगर पंचायत ने नहीं दिया ध्यान: वार्ड नंबर 13 के पार्षद कमलभान चौधरी ने वार्ड में पानी की समस्या को माना और बताया कि वार्ड में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. पाइप लाइन का विस्तार भी कराया गया है. मगर नगर पंचायत की उदासीनता के कारण यह चालू नहीं किया जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने कहा कि, "कई बार इस संबंध में नगर पंचायत को बोला गया, हालांकि उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस कारण ये समस्या बनी हुई है."

यही कारण है कि भीषण गर्मी में ये लोग पेयजल के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. शिकायत के बावजूद इनको महज आश्वासन मिल रहा है, लेकिन इनकी समस्या का निपटारा नहीं किया जा रहा है. ये ग्रामीण भीषण गर्मी में झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं.

सालों से विकास की बाट जोह रहा बलरामपुर का बचवार पारा, पहाड़ से नीचे उतरकर वोट डालते हैं मतदाता - Bachwar Para Village Of Balrampur
छत्तीसगढ़ के इस गांव में जानलेवा पानी पीने को मजबूर लोग, कब खुलेगी सरकार की नींद ? - Water Shortage In Surajpur
बिलासपुर में डर्टी वाटर प्रॉबलम नहीं हुआ दूर तो मतदान का होगा विरोध, तालापारा के लोगों की चेतावनी - Bilaspur People Boycotting Election
Last Updated : May 22, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.