ETV Bharat / state

जमुई की महादलित बस्ती में जल संकट, बिजली विभाग ने जल मीनार का कनेक्शन काटा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 4:29 PM IST

जमुई में पानी के लिये महादलित बस्ती में हाहाकार मची है. लोग दो किलोमीटर दूर नदी से पानी ला रहे हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी माथे पर तस्ला, डेकची लेकर दूसरे गांव से पानी ला रहे हैं. नहाना धोना तो छोड़िऐ पीने के पानी के भी लाले पड़े हैं. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई में जल संकट.
जमुई में जल संकट.

जमुईः बिहार के जमुई जिला स्थित बरहट प्रखंड के गार्दी कटौना वार्ड नं 4 महादलित टोला के लोगों के सामने जल संकट गहरा गया है. गर्मी शुरू हो गई है. पानी के लिऐ हाहाकार मचा है. ऐस तब हो रहा जब इस टोला में हर घर नल का जल योजना के तहत जल मीनार बनाया गया है. इसके बाद भी लोगों को दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा है.

जमुई में जल संकट.
जमुई में जल संकट.
क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार बिजली बिल बकाया रहने के कारण पूरे महादलित बस्ती की बिजली काट दी गयी है. हर घर नल जल योजना अंतर्गत बने जल मीनार का भी बिजली कनेक्शन कट गया. जिससे पानी की सप्लाई बंद हो गई है. इसके बाद जल संकट गहरा गया है. महादलित बस्ती के ग्रामीण लगभग 8 दिनों से दो किलोमीटर दूर आंजन नदी से पानी भरकर घर ले जा रहे हैं.
जमुई में जल संकट.
जमुई में जल संकट.

विरोध प्रदर्शन कियाः महादलित बस्ती के लोगों ने माथे पर डेकची और तसला रखकर जल मीनार के पास बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. बस्ती की अंजनी देवी, सुनीता देवी, जयंती देवी, मानकवा आदि दर्जनों महिला ने बताया कि बिजली विभाग के लोग एक सप्ताह पहले आऐ थे. बिजली बिल बकाया होने की बात कहकर पूरे गांव का ही बिजली कनेक्शन काटकर चले गए. तबसे पानी के लिऐ हाहाकार मचा है.

जमुई में जल संकट.
जमुई में जल संकट.

नल जल योजना का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाताः ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों से अपील भी की कि कम से कम नल जल मीनार के लिऐ भी बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जा, लेकिन उनलोगों ने बात नहीं सुनी. मजबूरन पहाड़ पार कर नदी से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. 100 से अधिक आबादी वाले महादलित बस्ती में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मामले को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया "जानकारी मिली है जांच करवा लेते हैं, नल जल योजना का तो बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाना चाहिए."

जमुई में जल संकट.
जमुई में जल संकट.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में बकाये वेतन के लिए आत्मदाह करने पहुंचा था शिक्षक! DEO को देखते ही पांव पकड़ लिया

इसे भी पढ़ेंः ई तो गजबे है! जमुई में प्रिंसिपल ने क्लास को बनाया बेडरूम, ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.