ETV Bharat / state

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू, बुजुर्गों व दिव्यांगों से घर जाकर लिया जा रहा मतदान - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 4:56 PM IST

Voting at home for elderly Delhi: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों व दिव्यांगों से उनके घर जाकर मतदान कराया जा रहा है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है.

दिल्ली में घर पर बुजुर्गों, दिव्यांगों से लिया जा रहा मतदान
दिल्ली में घर पर बुजुर्गों, दिव्यांगों से लिया जा रहा मतदान (Etv Bharat)

नई दिल्लीः दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता जिन्होंने फार्म भरकर घर से वोट देने की सुविधा मांगी थी, उनसे मतदान कराए जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी गई है. दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं, जिनके लिए सातवें चरण में 25 मई को मतदान होने हैं.

85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है, उनके लिए मतदान की प्रक्रिया दिल्ली में शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग की ओर से आदेश दिया गया था कि लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर तारीख और समय निर्धारित कर घर से मतदान करने वालों का मतदान ले सकते हैं. मतदान लेने से पहले राजनीतिक पार्टियों को भी सूचना देने को कहा गया था. मतदाताओं को पहले से सूचित करके टीम मतदान लेने के लिए मतदाता के घर पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में BJP को केंद्र तो AAP को राज्य की योजनाओं का सहारा, जानिए वोटर्स के मुद्दे

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट डालकर दिल्ली के राजौरी गार्डन और पालम इलाके में जानकारी दी गई है. बीएलओ, पुलिस व अन्य स्टाफ मतदताओं से मतदान लेने के लिए जा रहे हैं. बता दें कि 25 मई को मतदान होने हैं. ऐसे में इससे पहले ही उन सभी दिव्यांगजनों व बुजुर्गों से घर पर जाकर मतदान लेना है, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था. पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान लिए जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने हाल ही में बताया था कि दिल्ली में कुल 5472 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने के लिए फार्म 12 डी भरा था.

पिकअप एंड ड्रॉप की मिलेगी सुविधा

दिल्ली में इस बार 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 97823 है. वहीं, 77480 दिव्यांग मतदाता हैं. ऐसे मतदाता जिन्होंने फार्म 12 डी भरा हुआ था, रिटर्निंग ऑफिसर उनकी स्थिति को देखते हुए तय करेंगे कि घर से वोट लेना है या कैब से उन्हें मतदान केंद्र तक लाना है. इसके लिए सभी रिटर्निंग ऑफिसर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वाहनों को हायर करने के लिए कहा था. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए 8000 वॉलंटियर्स, 4000 ह्वील चेयर की व्यवस्था की गई है. वहीं, दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं. पोस्टल बैलेट पर भी ब्रेल लिपि दर्ज है. जिससे आसानी से बैलेट पेपर छूकर दृष्टिबाधित चुनाव चिह्न को पहचान सकें.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रांसजेंडर वोटरों ने बताया किन मुद्दों को लेकर करेंगे वोट, संख्या बढ़ने पर जताई खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.