ETV Bharat / state

नूंह में 641 बूथों पर मतदान जारी, भीषण गर्मी के बीच लोगों में वोटिंग का उत्साह, नेताओं ने भी की वोटिंग - Voting continues in Nuh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 25, 2024, 9:59 AM IST

Voting continues in Nuh: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर जनता में खासा उत्साह नजर आ रहा है. जिसके चलते बूथों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से लगनी शुरू हो गई है. वहीं, चुनाव आयोग द्वारा बूथों पर तमाम इंतजाम किए गए हैं. जिसके चलते शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव जारी है.

Voting continues in Nuh
Voting continues in Nuh (ईटीवी भारत नूंह)

Voting continues in Nuh (ईटीवी भारत नूंह)

नूंह: हरियाणा में हीट वेव के बीच वोटिंग जारी है. मौसम विभाग ने इन दिनों हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. लेकिन इतनी भीषण गर्मी में भी मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. लोग भार संख्या में वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, दिव्यांगजन और बुजुर्गों की भी खासी भीड़ बूथों पर नजर आ रही है. लोोगों का कहना है कि वो विकास के लिए वोट करेंगे. आलम ये है कि बूथों पर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें लग गई है.

वोटिंग को लेकर जनता में उत्साह: वहीं, बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार हाजी सोहराब ने वोटिंग की. बता दें कि नूंह में सभी 641 बूथों पर मतदान जारी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है. मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी करतारें बूथ पर लगना शुरू हो गई है. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाता जल्द से जल्द अपने वोट का इस्तेमाल कर वापस घर लौट रहे हैं.

शातिंपूर्वक तरीके से मतदान जारी: खास बात ये है कि चुनाव आयोग द्वारा इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इस बार बूथों पर वालंटियर नजर आ रहे हैं. जो अनपढ़ व अज्ञात लोगों को वोट पर्ची बनाने से लेकर बूथों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.वहीं, यह पहला अवसर है जब चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मिड डे मील वर्कर द्वारा बनाया गया ताजा और लजीज व्यंजन महिलाओं द्वारा परोसा जाएगा. मतदाता जहां वोट डालने में जुटे हुए हैं तो वहीं महिलाएं भी मतदान ड्यूटी में लगे सैकड़ो कर्मचारियों के लिए लजीज व्यंजन बनाने के काम में जी जान से जुटी हुई हैं.

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने किया मतदान: वहीं, कांग्रेस विधायक व सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बड़ेलाकी गांव के सरकारी स्कूल में बूथ नंबर 03 पर सुबह करीब 8 बजे अपने मत का इस्तेमाल किया. आफताब अहमद ने कहा कि मतदान का अधिकार हमें बड़े संघर्ष और कुर्बानी देकर संविधान में और देश के लोकतंत्र ने हमें प्रदान किया है. आज सभी को अपने विवेक का इस्तेमाल कर देश के भविष्य का सही चयन करना है. उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की है.

ये भी पढ़ें: जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग किया मतदान, बदलाव की जताई उम्मीद - Dushyant Chautala voted in Sirsa

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया मतदान, बोले- 'विकास के नाम पर जनता करेगी वोट, 10 सालों में तेज गति से हुआ विकास' - CM Nayab Saini voted in Narayangarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.