ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 13 लाख से अधिक मतदाता - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 6:03 PM IST

Almora-Pithoragarh Lok Sabha Seat उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट बेहद खास है. अभी अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. यहां से अजट टम्टा अभी सांसद हैं. आज भले ही अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा हो, लेकिन कभी इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था. सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनका फैसला 13 लाख मतदाता करेंगे.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. राजनीति के क्षेत्र में इस सीट की अपनी अलग पहचान है. इस सीट पर अधिकतर राष्ट्रीय पार्टियों का दबदबा रहा है. इस सीट पर पिछले काफी वक्त से भाजपा का कब्जा है. इससे पूर्व कांग्रेस का प्रत्याशी भी इस सीट पर जीतता आया था.

उत्तराखंड की अल्‍मोड़ा सीट के अंतर्गत बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा चार जिले आते हैं. इसके साथ ही इस लोकसभा सीट में चार जिले की 14 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इसमें अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट, सल्ट और जागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले की धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट, चंपावत जिले की लोहाघाट और चंपावत जबकि बागेश्वर जिले की कपकोट और बागेश्वर विधानसभाएं आती हैं.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव में कुल 13 लाख 30 हजार 627 मतदाता और 29 हजार 188 सर्विस मतदाता हैं. चुनाव के लिए चारों जिलों में कुल 2256 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जिनमें अल्मोड़ा जिले के 6 विधानसभाओं में 920 मतदेय स्थल, पिथौरागढ़ की 4 विधानसभाओं में 611 मतदेय स्थल, बागेश्वर की दो विधानसभाओं में 381 और चंपावत की दो विधानसभा में 344 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. वर्तमान में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से विभिन्न पार्टियों के सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा सीट के लिए निर्धारित कुल 2256 मतदेय स्थल पर अपने मतों का प्रयोग कर मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या: अल्मोड़ा में 5 लाख 35 हजार 289 मतदाता और 7139 सर्विस मतदाता अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में कुल 87 हजार 271 मतदाता है. जिनमें 44 हजार 757 पुरुष और 42 हजार 514 महिला मतदाता हैं. वहीं 1239 सर्विस मतदाता हैं. जागेश्वर विधानसभा में कुल 93 हजार 505 मतदाताओं में 49 हजार 078 पुरुष और 44 हजार 427 महिला मतदाता और 1051 सर्विस मतदाता हैं. अल्मोड़ा विधानसभा में 87 हजार 237 मतदाताओं में 45 हजार 063 पुरुष एवं 42 हजार 210 महिला मतदाता हैं. वहीं सर्विस मतदाताओं की संख्या 1195 है.

रानीखेत विधानसभा में कुल 78 हजार 853 मतदाताओं में 40 हजार 542 पुरुष, 38 हजार 308 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जबकि सर्विस मतदाता 1325 हैं. द्वाराहाट में 91 हजार 023 मतदाता है जिनमें 45 हजार 134 पुरुष एवं 45 हजार 887 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं सर्विस मतदाताओं की संख्या 1435 है. सल्ट विधानसभा में 97 हजार 364 कुल मतदाताओं में 50 हजार 181 पुरुष और 47 हजार 183 महिला एवं 894 सर्विस मतदाता हैं.

पिथौरागढ़ में 372720 मतदाता और 14371 सर्विस मतदाता: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा में कुल 86 हजार 334 मतदाता हैं. जिनमें 43 हजार 284 पुरुष एवं 43 हजार 70 महिला मतदाता हैं. वहीं 2971 सर्विस मतदाता हैं. डीडीहाट विधानसभा में 79 हजार 945 मतदाताओं में 39 हजार 607 पुरुष और 40 हजार 338 महिला मतदाता और 4297 सर्विस मतदाता हैं. पिथौरागढ़ विधानसभा में 1 लाख 05 हजार 987 मतदाताओं में 52 हजार 653 पुरुष एवं 53 हजार 334 महिला मतदाता हैं. वहीं सर्विस मतदाताओं की संख्या 4223 है. गंगोलीहाट विधानसभा में कुल 1 लाख 454 मतदाताओं में 51 हजार 902 पुरुष, 48 हजार 550 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जबकि सर्विस मतदाता 2870 हैं.

बागेश्वर में 216989 मतदाता और 4576 सर्विस मतदाता: बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा में कुल 99 हजार 512 मतदाता है. जिनमें 50 हजार 673 पुरुष एवं 48 हजार 839 महिला मतदाता हैं. वहीं 2389 सर्विस मतदाता हैं. बागेश्वर विधानसभा में 1 लाख 17 हजार 477 मतदाताओं में 59 हजार 669 पुरुष और 57 हजार 808 महिला मतदाता और 2187 सर्विस मतदाता हैं.

चंपावत में 205629 मतदाता और 3102 सर्विस मतदाता: चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा में कुल 1लाख 07 हजार 730 मतदाता है जिनमें 56 हजार 484 पुरुष एवं 51 हजार 246 महिला मतदाता हैं. वहीं 1716 सर्विस मतदाता हैं. चंपावत विधानसभा में 97 हजार 899 मतदाताओं में 50 हजार 936 पुरुष और 46 हजार 963 महिला मतदाता और 1386 सर्विस मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.