ETV Bharat / state

विष्णु देव साय करेंगे रायपुर में लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:51 PM IST

रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का दो दिनों तक आयोजन किया जाएगा. 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले फिल्म महोत्सव में सड़क सुरक्षा से जुड़ी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. फिल्म महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे.

Two day short film festival begins
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 24 से

रायपुर: 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक राजधानी रायपुर में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में दो दिनों तक सड़क सुरक्षा से जुड़ी लघु फिल्मों को दिखाया जाएगा. सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का मकसद लोगों को जागरुक करना है. पूरा आयोजन रायपुर मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी ऑडिटोरियम में किया जाएगा. फिल्म महोत्सव के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटकों का भी मंचन किया जाएगा. बुधवार से होने वाले फिल्म महोत्सव का आगाज खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे.

44 लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन: लघु फिल्म महोत्सव के पहले सत्र में 44 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. जिन 44 फिल्मों को दिखाया जाएगा उसका चयन 460 फिल्मों के बीच से किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे से होगी. पहले दिन सड़क सुरक्षा पर बेस्ड स्टे फिट विथ मी ग्रुप की ओर से एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा. फिल्म महोत्सव में विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा से जुड़ी प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी.

तेजी से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे: लगातार बड़ रहे सड़क हादसों की कम करने के मकसद से हर साल इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. ट्रैफिक विभाग की लगातार कोशिश होती है कि सड़क हादसों को कम किया जाएगा. समय समय पर इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन किया जाता है. लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट भी लगाने की सलाह दी जाती है. इन तमाम सुरक्षा और सावधानियों के बाद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से जरूर लोगों को जागरुक करने में सफलता मिलेगी.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अड्डाबाजी करने वालों पर कोरबा पुलिस सख्त
जांजगीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरुक
road safety week in bastar: बस्तर की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की बाइक रैली, दिया ये संदेश

रायपुर: 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक राजधानी रायपुर में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में दो दिनों तक सड़क सुरक्षा से जुड़ी लघु फिल्मों को दिखाया जाएगा. सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का मकसद लोगों को जागरुक करना है. पूरा आयोजन रायपुर मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी ऑडिटोरियम में किया जाएगा. फिल्म महोत्सव के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटकों का भी मंचन किया जाएगा. बुधवार से होने वाले फिल्म महोत्सव का आगाज खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे.

44 लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन: लघु फिल्म महोत्सव के पहले सत्र में 44 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. जिन 44 फिल्मों को दिखाया जाएगा उसका चयन 460 फिल्मों के बीच से किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे से होगी. पहले दिन सड़क सुरक्षा पर बेस्ड स्टे फिट विथ मी ग्रुप की ओर से एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा. फिल्म महोत्सव में विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा से जुड़ी प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी.

तेजी से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे: लगातार बड़ रहे सड़क हादसों की कम करने के मकसद से हर साल इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. ट्रैफिक विभाग की लगातार कोशिश होती है कि सड़क हादसों को कम किया जाएगा. समय समय पर इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन किया जाता है. लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट भी लगाने की सलाह दी जाती है. इन तमाम सुरक्षा और सावधानियों के बाद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से जरूर लोगों को जागरुक करने में सफलता मिलेगी.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अड्डाबाजी करने वालों पर कोरबा पुलिस सख्त
जांजगीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरुक
road safety week in bastar: बस्तर की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की बाइक रैली, दिया ये संदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.