ETV Bharat / state

एक कैंडिडेट ऐसा भी! ना महंगी गाड़ी, ना ढोल नगाड़ा, ना कोई रोड शो, बैलगाड़ी पर नामाकंन कराने पहुंचा, पढ़िए कौन है वो युवा - Candidate on Bullock cart

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 11:12 AM IST

Updated : May 7, 2024, 2:09 PM IST

Candidate on Bullock cart: 6 मई दिल्ली में नामाकंन का आखिरी दिन था. नामांकन के आखिरी दिन दक्षिणी दिल्ली से एक निर्दलीय उम्मीदवार बैल गाड़ी में बैठकर नामांकन भरने पहुंचा. इस उम्मीदवार का नाम वीरेंद्र सिंह है जो डीयू से MSC पास आउट हैं. उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी जड़े गांव से जुड़ीं हैं और हमारी पहचान बैलगाड़ी है.

बैल गाड़ी पर नामाकंन करने पहुंचा उम्मीदवार
बैल गाड़ी पर नामाकंन करने पहुंचा उम्मीदवार (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. 6 मई तक सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरना था, नामांकन के आखिरी दिन यानि 6 मई को दक्षिणी दिल्ली से निर्दलीय प्रत्याशी बैल गाड़ी से नामांकन करने पहुंचे. बैलगाड़ी पर नामांकन भरने आया प्रत्याशी चर्चा का केंद्र बन गया.

निर्दलीय उम्मीदवार बैल गाड़ी में बैठकर नामांकन भरने पहुंचा (ssource: ETV Bharat Reporter)

जहां तमाम पार्टियों के उम्मीदवार गाजे बाजे ढोल नगाड़ों और समर्थकों के साथ नामांकन भरने आते हैं वहीं दक्षिणी दिल्ली से निर्दलीय कैंडिडेट वीरेंद्र सिंह बैल के ऊपर बैठकर सादगी से अपना नामांकन भरने आए. वीरेंद्र सिंह किसी पार्टी से संबंध नहीं रखते. ना वो कोई नामी चेहरा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सचिव के पद पर रह चुके हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से MSC पास आउट हैं.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने ताम झाम को छोड़ बेहद सादगी के साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ बैल गाड़ी से साकेत के निर्वाचन कार्यलय नामांकन भरने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए इस प्रत्याशी ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह बताया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से Msc किया हुआ है और मोतीलाल नेहरू कॉलेज मे सचिव के पद पर रह चुके है.

नामांकन भरने के लिए बैल गाड़ी से आने के पीछे उन्होंने वजह बताई कि आज भले हीं मंहगी गाड़ियों से बड़ी-बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भरने एवं चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन हम गांव से जुड़े हुए हैं और हमारी पहचान बैल गाड़ी ही है, इसलिए हम आज अपनी पहचान के साथ नामांकन भरने के लिए आये हैं. उन्होंने चुनाव मे अपने मुद्दे भी गिनवाये. उन्होंने कहा बेरोजगारी, सुरक्षा और भ्र्ष्टाचार ये हमारे मुद्दे हैं जिनको लेकर वो चुनाव मैदान मे उतरे हैं.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की झाड़ू छोड़, हाथी पर सवार हुए राजकुमार आनंद, नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव, इनकी संपत्ति जान उड़ जायेंगे होश

ये भी पढे़ं- दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी, किराये में छूट के साथ ट्रेनों में मिलेगा कोटा, बस जान लें ये शर्त

Last Updated :May 7, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.