ETV Bharat / state

विनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार, भाकपा माले ने की घोषणा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 1:17 PM IST

Koderma Lok Sabha seat. इंडिया गठबंधन की ओर से विनोद सिंह कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी होंगे. भाकपा माले की ओर से इसकी घोषणा की गई है.

Koderma Lok Sabha sea
Koderma Lok Sabha sea

रांची: कोडरमा लोकसभा सीट से भाकपा माले के विनोद सिंह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. भाकपा माले की ओर से इसकी घोषणा की गई है. भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विनोद सिंह के नाम पर इंडिया अलायंस ने मुहर लगा दी है.

घोषणा पत्र भी जारी

उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही भाकपा माले ने घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए मनोज भक्त ने कहा कि पिछले कई दशकों से कोडरमा में मजदूरों, दलितों और पिछड़ों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी एक दशक से अधिक समय से कोडरमा लोकसभा का नेतृत्व कर रही है, लेकिन वहां के कार्यकर्ता आज भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

उन्होंने कहा कि जब उनके उम्मीदवार जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे तो वे निश्चित रूप से कोडरमा के मजदूरों और मूल निवासियों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे. भाकपा(माले) कोडरमा क्षेत्र के हर समाज और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करती रहेगी.

मनोज भक्त ने कहा कि कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कॉलेजों और स्कूलों में मुफ्त इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की जाएगी. क्षेत्र के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों तक शिक्षा की रोशनी फैलाना है. भाकपा माले के प्रत्याशी ये संकल्प लेकर लोगों के बीच पहुंचेंगे.

अन्नपूर्णा देवी से होगा मुकाबला

आपको बता दें कि विनोद सिंह फिलहाल बगोदर विधानसभा से भाकपा माले से विधायक हैं. उनकी बेहतर छवि को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी से होगा.

यह भी पढ़ें: कोडरमा सीट पर जेएमएम का है दावा, जेपी वर्मा ने कस ली है कमर, अगर नहीं बनी सहमति तो फिर क्या होगा - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं, पर भाकपा माले ने कोडरमा लोकसभा सीट पर ठोका दावा - Seat Sharing Formula Of INDIA

यह भी पढ़ें: Video Explainer: जानिए कोडरमा लोकसभा सीट का क्या है समीकरण, पिछले 10 में से 7 चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.