ETV Bharat / state

दिहाड़ी मजदूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, डेढ़ माह पहले अपराधियों ने मारी थी गोली - Daily wage labourer murder

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 9:44 AM IST

Daily wage labourer murder in Bagodar. गिरिडीह के बगोदर में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. उन्होंने मृतक के शव के विरोध मार्च निकाला.

Daily wage labourer murder in Bagodar
विरोध मार्च करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

गिरिडीह : दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह का शव बुधवार को बगोदर पहुंचा. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. शव को देखने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बगोदर बस स्टैंड पर पहले से ही ग्रामीण जमा हो गये थे. शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों की आंखों से अनायास ही आंसू छलक पड़े.

डेढ़ माह बाद भी कुलदीप सिंह को गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. ग्रामीणों द्वारा अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की गयी.

मौके पर मौजूद उपप्रमुख हरेंद्र सिंह ने भी पुलिस प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि डेढ़ माह बाद भी पुलिस अपराधियों के करीब नहीं पहुंच सकी है. पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो ने भी पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि डेढ़ माह पहले बगोदर के अदवारा पंचायत के जमुआरी गांव के दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी थी. लूट में असफल होने पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. गोली लगने से कुलदीप घायल हो गये. जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

21 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 22 मई को उनका पार्थिव शरीर बगोदर पहुंचा. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में लोगों ने शव के साथ व विरोध मार्च निकाला.

यह भी पढ़ें: गोलीबारी की घटना में घायल दिहाड़ी मजदूर की मौत, डेढ़ महीने पहले अपराधियों ने मारी थी गोली

यह भी पढ़ें: पलामू के पड़वा में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road accident in Palamu

यह भी पढ़ें: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आये तीन मजदूर, सेंटरिंग प्लाई खोलने के दौरान हुआ हादसा - Workers injured by hightension wire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.