ETV Bharat / state

बलिया में सांसद रविंद्र कुशवाहा का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा 'मोदी-योगी से बैर नहीं रविंद्र तुम्हारी खैर नहीं'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 4:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सलेमपुर से तीसरी बार रविंद्र कुशवाहा को बीजेपी उम्मीदवार (MP Ravindra Kushwaha in Ballia) बनाया गया है. सांसद रविंद्र कुशवाहा की यात्रा में ग्रामीणों के विरोध से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. ग्रामीणों ने बेहतर सड़क के लिए जबरदस्त विरोध किया.

बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो रहा है. नेता व कायकर्ता जनसम्पर्क मे लगे हैं. अब जनता नेता और कार्यकर्ताओं से सवाल पूछते हुए विरोध करने लगी है. ताजा मामला सलेमपुर लोकसभा के भीमपुरा का है. जनती की सुधि न लेने वाले सलेमपुर के बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है.

दो वाहनों को गांव के सामने घेरा : सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के भीमपुरा-बरौली मार्ग के कुशहा ब्राह्मण गांव के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का मुद्दा उठाया. जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा की जन आशीर्वाद यात्रा बेल्थरारोड से शुरु होकर इब्राहिम पट्टी, बरौली, कीडीहरापुर होते हुए भीमपुरा नगरा के रास्ते हल्दिराम पुर में समापन का प्रस्तावित थी. उनकी यात्रा जैसे ही कीडीहरापुर पहुंची तो रोड नहीं तो वोट नहीं कि मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने वाले सैकड़ों पुरूष व महिलाएं अपने गांव के मुख्य मार्ग पर सुबह 10 बजे एकत्रित हो गए. जब यह बात सांसद को मिली तो उन्होंने उनसे मिलने के बजाय प्रस्तावित यात्रा का मार्ग बदलकर भीमपुरा पहुंच गए. जिससे नाराज ग्रामीणों ने उस काफिले से आ रहे वाहनों को घेर लिया और सांसद को बुलाने की जिद पर अड़ गए. वहीं, नारा लगने लगा. 'मोदी योगी से बैर नहीं रविंद्र तुम्हारी खैर नहीं'. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल सकी. वाहन में बैठे लोगों ने इसकी सूचना सांसद को दी तो उन्होंने पुलिस बल भेजकर वाहनों को छुड़ाना उचित समझा. मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज अमरजीत यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. तब जाकर ग्रामीणों ने उन वाहनों को जाने दिया.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : तेलंगाना में बीआरएस-बीएसपी में गठबंधन, बीआरएस 11 व बीएसपी 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: चुनावी बांड की बिक्री में भ्रष्टाचार, 'परिवारवाद' कांग्रेस के प्रमुख चुनावी मुद्दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.