ETV Bharat / state

पाकुड़ में बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, घंटों अवरुद्ध रहा सड़क पर आवागमन - Villagers Protest In Pakur

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 2:50 PM IST

Villagers blocked road in Pakur.बुनियादी सुविधाओं से वंचित पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड के ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है. इस दौरान ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और कई विभागों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Villagers Blocked Road In Pakur
पाकुड़ में सड़क जाम करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

पाकुड़ में सड़क जाम करते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड की सिंगारसी पंचायत के एक दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को पानी, बिजली और राशन की मांग को लेकर अमड़ापाड़ा-सिंगारसी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सड़क जाम के कारण घंटों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

सिंगारसी पंचायत के 13 गांव में पानी की घोर समस्या

इस दौरान मौके पर सिंगारसी पंचायत के ग्रामीण मुंशी मुर्मू, गीता सोरेन, रतन सोरेन, ललिता सोरेन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पंचायत के 13 गांव में वर्षों से पानी की समस्या है. इस पंचायत में कई चापाकल हैं, लेकिन सभी खराब पड़े हैं. इसे दुरुस्त कराने की दिशा में अब तक प्रशासन के स्तर से कोई पहल नहीं की गई है.

नल जल योजना का भी ग्रामीणों को नहीं मिला लाभ

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि हमें हर घर नल से जल योजना का सपना दिखाया गया था, लेकिन गांव में न तो बोरिंग की गई और न ही कोई पाइपलाइन बिछाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ पुराने कूप हैं जिसका पानी भीषण गर्मी के कारण सूख गया है. इस कारण ग्रामीणों को पेयजल का इंतजाम करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

बिजला समस्या और डीलर पर कम अनाज देने का लोगों ने लगाया आरोप

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बिजली की समस्या है. साथ ही गांव के डीलर द्वारा राशन भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है. यदि अनाज बांटा भी जाता है तो तय मात्रा से कम अनाज दिया जाता है.

कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया. समस्या का समाधान नहीं किया. इस कारण मजबूरन हमें सड़क जाम करना पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तब अधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर लिखित आश्वासन नहीं देते हैं, सड़क जाम जारी रहेगा.

आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम

इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जाम स्थल पर पहुंची थी. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था. ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया गया.

ये भी पढ़ें-

कोयला लदा ठेला जब्त किये जाने के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, रोड जाम - Student Protest For Coal

पाकुड़ में आदिवासी एकता मंच का प्रदर्शन, आरएसएस पर लगाया धर्म के नाम पर लड़ाने का आरोप

पाकुड़ में पहाड़िया ग्रामीणों का प्रदर्शन, लोकसभा में आदिम जनजाति पहाड़िया के लिए आरक्षित सीट घोषित करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.