ETV Bharat / state

देश में अब तक हुए मतदान के बाद निकल गई BJP की हवा- विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya Singh Targets BJP

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:33 AM IST

VIKRAMADITYA SINGH TARGETS BJP
VIKRAMADITYA SINGH TARGETS BJP

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर हिमाचल में हलचल तेज हो गई है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में अब तक हुए मतदान को देखने के बाद भाजपा की हवा निकलना शुरू हो गई है.

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र

मंडी: लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर बयानबाजी कर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में अब तक हुए मतदान में भाजपा की हवा निकलना शुरू हो गई है. आज पूरे देश में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं और इस बदलाव की लहर दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत से चल पड़ी है. बता दें कि मंडी संसदीय से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 25 से 30 अप्रैल तक मंडी जिले में चुनावी प्रचार पर हैं.

कंगना पर साधा निशाना

वहीं, विक्रमादित्य सिंह भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को घेरते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अपना विजन बताए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांग रही है. जो नेतृत्व कंगना आज चुनावों में दिखा रही हैं, ऐसा ही समर्पित नेतृत्व कंगना को आपदा में दिखाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आपदा के समय हम अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मजबूती से खड़े थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जब नेतृत्व की बात आती है, तो हर सुख-दुख, हर अच्छे-बुरे दिन में अपने लोगों के साथ खड़े होना पड़ता है.

पंडित सुखराम के कामों को किया याद

मंडी सदर पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने स्वर्गीय पंडित सुखराम व उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र पंडित सुखराम की रणभूमि रही है. सदर की राजनीति में आज परिस्थितियां चाहे कुछ भी हो लेकिन पंडित सुखराम की लेगेसी (परंपरा) कांग्रेस में ही है. देश प्रदेश में सभी विकास कार्य पंडित सुखराम ने कांग्रेस पार्टी में रहकर ही किए हैं. ऐसे में उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का श्रेय कांग्रेस को ही मिलना चाहिए.

ये भी पढे़ं: विक्रमादित्य का जयराम ठाकुर पर निशाना, बोले- सराज में ऐसा डैंट मारेंगे कि आपको हमेशा रहेगा याद

Last Updated :Apr 27, 2024, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.