ETV Bharat / state

जयराम को बेटे की तरह मानते थे वीरभद्र सिंह, लेकिन बताते थे सही आदमी गलत पार्टी में: विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya praised Jairam

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 7:04 AM IST

Vikramaditya Singh praised Jairam Thakur
Vikramaditya Singh praised Jairam Thakur

Vikramaditya Singh praised Jairam Thakur: कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जयराम का मैं दिल से मान सम्मान करता हूं. उनके पिता वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बेटे की तरह मानते थे. वे कहते थे कि सही व्यक्ति गलत पार्टी में हैं.

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यहां तक की नेताओं द्वारा व्यक्तिगत तौर पर अभद्र टिप्पणियां भी की गई. जिसकी शिकायत दोनों ही दलों ने चुनाव आयोग से की है. इस बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जयराम का मैं दिल से मान सम्मान करता हूं. जब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे, उनके पिता जी (वीरभद्र सिंह) से बहुत अच्छे संबंध थे. वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बेटे की तरह मानते थे. वे कहते थे कि सही व्यक्ति गलत पार्टी में हैं.

'मुंबई से अभिनेत्री को उतारने की क्या जरूरत थी?'

विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का अपना बड़ा काडर है. जिसमें एक से बढ़ कर एक डेडिकेटिड लोग हैं. जो मंडी से टिकट न मिलने से आहत हैं. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल सिंह कम वोटों से चुनाव हारे थे. ऐसे में भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर पूर्व सैनिकों को नाराज किया है. इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह भी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनका भी टिकट काट दिया गया. जिससे भाजपा का काडर निराश है. उन्होंने कहा कि आखिर क्या जरूरत थी कि भाजपा को मुंबई से अभिनेत्री को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा.

अटल बिहारी वाजपेयी का राजनीति में बड़ा सम्मान

राजनीति में एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला जाता है. यहां तक कि व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप लगाने में भी कोई गुरेज नहीं किया जाता है. राजनीतिक दल भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी देश की राजनीति के एक ऐसा बड़ा नाम था, जिसका विपक्ष के लोग भी खूब सम्मान करते थे. ये नाम था पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का. भाजपा के सत्ता में आने का इतिहास अटल बिहारी वाजपेयी के बिना अधूरा ही रहेगा. उन्हें अक्सर ‘गलत पार्टी में सही आदमी’ कहकर संबोधित किया जाता था. यहां तक कि अटल को संसद में कहा गया था कि एक अच्छा आदमी गलत पार्टी में आ गया है. जिस पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अगर मैं अच्छा आदमी हूं तो गलत पार्टी में कैसे जा सकता हूं. अगर पार्टी गलत है तो मैं अच्छा व्यक्ति कैसे हो सकता हूं. इसी तरह जयराम ठाकुर को कहा जा रहा है कि वो अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं.

ये भी पढ़ें: दाढ़ी-मूंछ रखने पर 80 कामगारों को कंपनी ने बाहर निकाला, मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन, सोलन DC ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: आपदा के समय मैं तो फिल्म की शूटिंग में थी व्यस्त, मां और बेटे कौन सी शूटिंग में बिजी थे: कंगना रनौत

ये भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को नोटिस जारी, सुधीर शर्मा की तरफ से दाखिल मानहानि मामले में दीवानी मुकदमे का है नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.