ETV Bharat / state

हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली नर्स, मेडिकल कॉलेज ने किया मृत घोषित, जांच जारी - Vidisha Medical College Nurse Death

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 4:12 PM IST

Updated : May 16, 2024, 4:38 PM IST

विदिशा के मेडिक कॉलेज के हॉस्टल में एक नर्स बाथरूम में बेहोश मिली. आनन-फानन में नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने नर्स की संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

VIDISHA MEDICAL COLLEGE NURSE DEATH
हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली नर्स (ETV Bharat)

विदिशा मेडिकल कॉलेज में नर्स की मौत (ETV Bharat)

विदिशा। जिले के मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर्स की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नर्स हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली. जहां दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं नर्स की मौत से दूसरी नर्सों को सदमा लगा है. मृतका का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बाथरूम में बेहोश मिली थी नर्स किरण

विदिशा में अटल बिहारी वाजपयी मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में अर्थोपेटिक विभाग में काम करने वाली नर्स आज सुबह अपने हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली. काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं आई तो रूम मेट ने आवाज दी, दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. जब उसने गेट के नीचे से देखा तो नर्स किरण बाथरूम में बेहोश पड़ी थी. रूममेट ने आसपास के रूम में रह नहीं दूसरी नर्स को बुलाया और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल आने पर किरण की बीपी और पल्स नहीं थी

किरण नर्स की अचानक मौत से साथी नर्सों को सदमा लगा है. उनका रो रो कर बुरा हाल है. कुछ नर्सों की हालत खराब होने पर उनको भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनीष निगम ने बताया कि 'किरण बाथरूम में बेहोश मिली थी. दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल गया. जब उसे अस्पताल लेकर आए, तब उसकी बीपी और पल्स नहीं थी, तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. डॉक्टर ने काफी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी.'

यहां पढ़ें...

उज्जैन के होटल रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत, अमेरिका में था सॉफ्टवेयर इंजीनियर

शहपुरा एसडीएम की संदिग्ध अवस्था में मौत, बंगला सील, पति पर क्यों बढ़ा पुलिस का संदेह

पिता चलाते हैं ऑटो, लोन लेकर भाई को दिलाया था लोडिंग ऑटो

बताया जा रहा है कि किरण जबलपुर की रहने वाली है. उसके पिता ऑटो चलाते हैं. वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. उसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी. हाल ही में उसने अपने छोटे भाई को लोन लेकर एक लोडिंग ऑटो दिलवाया था. अपनी बहन को नर्सिंग की पढ़ाई करा रही थी. किरण अपने काम की प्रति इतनी गंभीर थी कि वह अपनी ड्यूटी समय से पहले ही अस्पताल पहुंच जाती थी और अपने काम को बखूबी अंजाम देती थी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच कर रही है. एसआई राठौर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना प्राप्त हुई थी की एक किरण रैकवार करके नर्सिंग स्टाफ थी, जो अपने बाथरूम में मृत मिली थी. पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : May 16, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.