ETV Bharat / state

नदी में तैरते मिले सैंकड़ों लावारिस आधार कार्ड, हर किसी का यही सवाल- आखिर ये आए कहां से?

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 2:07 PM IST

Hundreds of Aadhaar cards found floating : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में इस तरह आधार कार्ड मिलना सरकारी सिस्टम पर बड़े सवाल उठाता है.

Hundreds of Aadhaar cards found floating
नदी में तैरते मिले सैंकड़ों लावारिस आधार कार्ड

नदी में तैरते मिले सैंकड़ों लावारिस आधार कार्ड

विदिशा. विदिशा में बेतवा नदी के पास श्रमदान कर रहे लोगों की तब आंखें फटी रह गईं जब उन्हें वहां सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड तैरते मिले. वहीं कुछ ही दूरी पर नदी किनारे आधार कार्ड का एक और ढेर नजर आया. आधार कार्डों को देखने पर पता चला कि ये बिलकुल नए थे. ऐसे में मौके पर माैजूद लोग इस सोच में पड़ गए कि जिन आधार कार्डों को लोगों तक पहुंचना था वो आखिर नदी किनारे कैसे आ गए?

क्या डाक विभाग से हुई लापरवाही?

प्रथम दृष्टया ये डाक विभाग की लापरवाही मानी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में इस तरह आधार कार्ड मिलना सरकारी सिस्टम पर बड़े सवाल उठाता है. ये व्यक्ति की पहचान से जुड़ा बेहद अहम दस्तावेज है. ऐसे में श्रमदान कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पत्रकारों और संबंधित अधिकारियों की दी. मौके पर पहुंचे पोस्ट ऑफिस जांच अधिकारी के.एस जैन ने सारे आधार कार्ड व नोटिस की जब्ती बनाते हुए कहा कि आगे जो भी विभागी कार्रवाई होगी उसकी जानकारी दी जाएगी.

Read more -

नवजात का शव मुंह में दबाकर भागता दिखा कुत्ता, अस्पताल के सामने नजर आया खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल

विदिशा से शिवराज रिटर्न, शिवराज के लिए बजी ताली और शाह की मुस्कान ने बदला सीन

क्या फेंके जा रहे आधार कार्ड?

बता दें कि विदिशा जिले में इस तरह आधार कार्ड मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. डाक के माध्यम से लोगों के घर पहुंचने वाले आधार कार्ड तय पते पर पहुंचने की बजाय नदी में मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.