ETV Bharat / state

मेट्रो के बाद अब नमो भारत ट्रेन में महिलाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल - Desi Dance In Namo Bharat Train

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:09 PM IST

Desi Dance In Namo Bharat Train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं चलती ट्रेन में देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो के अनुसार ट्रेन की सीट देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नमो भारत ट्रेन के अंदर रिकॉर्ड किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेट्रो कितनी मशहूर है इसका पता तो इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़ा कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है. कभी लोगों का डांस करते हुए तो कभी लड़ाई-झगड़ा करते हुए. एक नया वीडियो नमो भारत ट्रेन से आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नमो भारत के कोच में महिलाएं घूंघट डालकर हरियाणवी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. कुछ महिलाएं पास बैठकर तालियां बजा रही हैं.

नमो भारत ट्रेन में लिया गया एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और खूब वायरल हो रहा है. इसमें सलवार-कमीज पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े कुछ महिलाएं हरियाणवी गाने पर देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, बाकी महिलाएं ताली बजाती दिख रही है. महिलाओं ने घूंघट ओढ़ रखा है और एकदम देसी अंदाज में झूम-झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं. क्लिप में लोग अपने मोबाइल कैमरे से इनका वीडियो बनाते दिख रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कितनी पुरानी है इस बारे में कुछ नहीं पता लग सका है. ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को नमो भारत के दूसरे सेक्शन का वर्चुअल से उद्घाटन किया था. पीएम मोदी के विरुद्ध उद्घाटन के बाद 8 मार्च से नमो भारत का दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच संचालन हो रहा है. फिलहाल नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 32 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर दौड़ रही है. सेकंड फेस के उद्घाटन के बाद नमो भारत में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Last Updated :Mar 26, 2024, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.