ETV Bharat / state

उफ्फ ये गर्मी !, रेत में रखते ही चंद सेकेंडों में सिक गया पापड़, अभी तो और बढ़ेगी तपिश - Heat wave in rahasthan

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 5:51 PM IST

प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीकानेर में भी हीट वेव और गर्मी के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है. इसी बीच बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीएसएफ जवान रेत में पापड़ सेक रहे हैं.

रेत में सिक गया पापड़
रेत में सिक गया पापड़ (ETV Bharat GFX Team)

रेत में रखते ही चंद सेकेंडों में सिक गया पापड़. (ETV Bharat bikaner)

बीकानेर. प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी और हीट वेव के चलते लोग परेशान हैं. बुधवार को बीकानेर से लगी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास तेज गर्मी में एक जवान का रेत में पापड़ सेंकते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर हर कोई अचंभित है और भयंकर गर्मी का अंदाजा लगा रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भीषण गर्मी में रेत भट्टी की तरह सुलग रही है. रेत के अदंर रखते ही पापड़ महज कुछ सेकेंड में ही सिक गया.

सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव : बीकानेर में बुधवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया गय. सूरज की तपिश को देखते हुए नगर निगम की ओर से सड़कों पर दो दिन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. भीषण गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा है. वहीं, भयंकर गर्मी के चलते बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में लू और तापघात के मरीज बढ़ गए हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए एक वार्ड रिजर्व किया गया है.

इसे भी पढ़ें-नौतपे से पहले झुलसा राजस्थान, भीषण हीट वेव का अलर्ट जारी - Rajasthan Mausam Update

आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बुधवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और मई अंत न्यूनतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा, तो वहीं अधिकतम तापमान 49 डिग्री तक जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.