ETV Bharat / state

डीयू का 100वां दीक्षांत समारोह: उपराष्ट्रपति ने कहा- सिर्फ सरकारी नौकरी पाना ही प्रगति नहीं, दूसरों को रोजगार देने की जरूरत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 5:43 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय का 100वें दीक्षांत समारोह
दिल्ली विश्वविद्यालय का 100वें दीक्षांत समारोह

100th convocation of Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का 100वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अब सिर्फ सरकारी नौकरी पाना प्रगति नहीं है. स्टार्टअप के जरिए खुद नौकरी देने वाला बनाने की कोशिश करें.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 100वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के रूप में आप सभी के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है. इस अवसर पर उन्होंने डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, दोस्तों और संकाय सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि देश सेवा की बात आने पर अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहें.

विकसित भारत 2047 की चाभी युवाओं के हाथों में है, इसे अनलॉक करें. उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज का भारत संभावनाओं से भरा हुआ भारत है. आप ऐसे भारत में प्रवेश कर रहे हैं जिसमें अपार संभावनाएं हैं. आप कितनी भी लंबी छलांग लगाकर आगे बढ़ सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि तरक्की के परंपरागत रास्तों से हटकर आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें : इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा निभाएं अपनी भूमिका

अब सिर्फ सरकारी नौकरी पाना ही प्रगति का परिचायक नहीं है. बल्कि अब उद्यमियों, चेंज मेकर्स और स्टार्टअप के बल पर खुद के साथ दूसरों को रोजगार देने की जरूरत है. यह तरक्की के नए और व्यापक क्षेत्र को प्रभावित करने वाले तरीके हैं. उपराष्ट्रपति ने दोनों पैरों से दिव्यांग प्रेष्ठा हुड्डा को भी पीएचडी की डिग्री देकर सम्मानित किया.

डिग्री पर चर्चा करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि इस डिग्री पर करेंसी नोटों की तरह 17 अद्वितीय सुरक्षा फीचर हैं. जिससे इसकी नकल करना मुश्किल होगा. यह हमारी तकनीकी अनुकूलन क्षमता और हमारी तकनीकी क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने परिधान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सुखद बात ये है कि ड्रेस कोड हमारी संस्कृति से अधिक मेल खाता है.

इस मौके पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि सितंबर, 2023 में भारतीय संसद द्वारा लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने का ऐतिहासिक कदम उठाया. इसके गुणात्मक अत्याधुनिक नीति निर्माण में सहायता मिलेगी. उन्होंने महिला वर्ग को अपनी ओर से विशेष बधाई भी दी. वहीं कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने साल 1922 से शुरू होकर 2024 तक की दिल्ली विश्वविद्यालय की यात्रा पर प्रकाश डाला. उन्होंने पहले दीक्षांत समारोह से लेकर आज तक के दीक्षांत समारोह के बीच के ऐतिहासिक महत्व के अवसरों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया.

659 विद्यार्थियों को मिली पीएचडी की डिग्री

इस समारोह के दौरान वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले यूजी और पीजी के एक लाख, 38 हजार, 20 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया गया. दिल्ली विश्वविद्यालय के 100वें दीक्षांत समारोह में 659 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री प्रदान की गई. इनके अलावा 138020 ग्रेजुएट विद्यार्थियों को भी डिग्री दी गई जिनमें 130697 यूजी और 7323 पीजी विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें 58545 पुरुष और 79475 महिला विद्यार्थी हैं. ये डिग्रियाँ डिजिटल मोड में प्रदान की गई जबकि मेडल और पुरस्कार मंच से प्रदान किए गए.

ये भी पढ़ें : IP महिला कॉलेज के शताब्दी समारोह में बोले उपराष्ट्रपति- आपकी चमक से देश हो रहा रौशन, अब हर जगह है नारी शक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.