ETV Bharat / state

MP की सभी 29 सीट जीतेगी बीजेपी, मिलेगा रिकॉर्ड वोट शेयर, ETV भारत पर वीडी शर्मा का दावा - VD Sharma Exclusive Interview

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 7:30 PM IST

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मतदान के आखिरी दिन ईटीवी भारत की एमपी ब्यूरो हेड शिफाली पांडे ने बात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कम वोटिंग से लेकर आने वाले चुनाव नतीजों तक के बारे में बताया. वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में 29 सीटें जीतने का दावा किया है.

VD Sharma on ETV Bharat
ETV भारत पर वीडी शर्मा का दावा (Etv Bharat)

ETV भारत पर वीडी शर्मा का दावा (ETV Bharat)

भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. सोमवार को बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग हुई. एमपी में आखिरी फेज में अच्छी वोटिंग देखने मिली. अब सभी को 4 जून का इंतजार है. वहीं, मतदान के आखिरी चरण में ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात की. इस दौरान उन्होंने मतदान से लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत ने की वीडी शर्मा से बात

ईटीवी भारत से पहले सवाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया, क्या तैयारियों के मुताबिक प्रदेश में मतदान हुआ है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता 365 दिन और 24 घंटे तैयारी करता है. हम सिर्फ चुनाव के दिनों में तैयारी नहीं करते, बल्कि बीजेपी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरता है. बीजेपी में कार्यकर्ता की चुनाव लड़ता है और कार्यकर्ता ही चुनाव जीतता है.

बीजेपी को मिलेगा सबसे ज्यादा वोट शेयर-बोले वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान संपन्न हुए हैं. जिस तरह से मतदान प्रतिशत बढ़ा है, इसे हम जनता का आशीर्वाद मानते हैं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एमपी की 29 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एमपी के इतिहास का सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जहां वोटिंग कम भी हुए हैं, वहां भी वोट शेयर बीजेपी को ही ज्यादा मिलेगा.

यहां पढ़ें...

घटती वोटिंग के बीच सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, चुनाव को बताया चुनौतीपूर्ण, इन नेताओं को कहा बुलबुला

वोटिंग में खरगौन ने देवास को पछाड़ा, इंदौर सबसे पीछे, देखें मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों का लाइव पोल पर्सेंटेज

बीजेपी मैदान साफ करके आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचती

वहीं इंदौर लोकसभा सीट के बारे में कहा कि यहां भी बीजेपी सबसे ज्यादा बहुमत से जीतेगा. वहीं परफार्मेंस प्रेशर को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. 14-14 प्रत्याशी मैदान में है. कहीं कांग्रेस तो कहीं बसपा मैदान में है. वीडी शर्मा ने कहा कि हमने हर एक बूथ पर चुनाव लड़ा है. बीजेपी मैदान साफ करके आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचती है. हम तो जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.