ETV Bharat / state

जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही विभिन्न महिला संगठन की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस पर लगे मारपीट के आरोप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 8:18 PM IST

Women organization workers detained: दिल्ली में AIDWA, AIPWA, AIMSS, CSW, SWA एवं NFIWA सहित कई महिला संगठन की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वे विभिन्न विषयों पर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही थीं.

women organization workers detained
women organization workers detained

महिला संगठन की कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में ली गईं

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कई महिला संगठनों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का प्रयास किया. हालांकि इससे पहले वे प्रदर्शन कर पातीं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं प्रदर्शन करने आईं महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं, उन्हें बसों के अंदर भी पीटा गया. महिला कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पुलिस ने हिरासत में लिया.

इसमें AIDWA, AIPWA, AIMSS, CSW, SWA एवं NFIWA सहित कई महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मुक्ति के लिए संघर्ष को मजबूत करने, नफरत की राजनीति से लड़ने, लोकतांत्रिक अधिकारों और संवैधानिक सुरक्षा उपायों पर जोर देने, पितृसत्तात्मक नीतियों को उजागर का संकल्प लेने के लिए प्रदर्शन किया जा रही थीं. साथ ही हम फिलिस्तीनियों के लिए न्याय दिलाने और नरसंहार को तत्काल समाप्त कराने की भी मांग करने वाले थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: यूथ कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड की मांग को लेकर SBI के खिलाफ प्रदर्शन किया

महिला संगठन कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि हम महिला-विरोधी, किसान-विरोधी, मजदूर-विरोधी व्यवस्था की निंदा करते हैं. सरकार हमारे शांतिपूर्वक इकट्ठा होने के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलने का काम कर रही है. शोषण, उत्पीड़न और असमानता को बढ़ाने में सत्तारूढ़ शासन की व्याकुलता और मिलीभगत, एक बार फिर पूरी तरह से उजागर हो गई है. हम महिलाओं के जीवन, आजीविका और लोकतांत्रिक अधिकारों के बुनियादी मुद्दों पर जनता को एकजुट करना जारी रखने का संकल्प लेते हैं.

यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्र संघ चुनाव: ABVP बोली- चुनाव समिति बनाने में नहीं बरती गई पारदर्शिता, दोबारा जीबीएम कराने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.