ETV Bharat / state

Rose Day के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, बिहार के प्रेमी जोड़े कोलकाता के गुलाब से करेंगे प्रपोज!

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Feb 7, 2024, 8:58 AM IST

Valentine Week: आज 7 फरवरी से 'वीक ऑफ लव' यानी वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो रही है. ऐसे में प्रेमी जोड़े हर दिन खास अंदाज से सेलिब्रेट करते हैं. अपने लवर को गुलाब का फूल, टेडी, चॉकलेट देकर इंप्रेस करते हैं और साथ में प्रॉमिस भी करते हैं. प्रेमी जोड़ों को इस वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

फुल दुकानों पर लगी भीड़

पटना: जिस वैलेंटाइन वीक का इंतजार प्रेमी जोड़ों को सालों भर रहता है, उसकी आज से शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन रोज डे मनाया जा रहा है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रपोज करते हैं. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वेलेंटाइन वीक में हर दिन अलग-अलग डे मनाया जाता है. पटना में रोज डे मनाने के लिए प्रेमी जोड़े गुलाब की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस वीक को ध्यान में रखते हुए फूल विक्रेता भी गुलाबों का आर्डर पहले से लेकर तैयार हैं. उन्होंने बाहर से कलरफुल गुलाब मांगाए हैं और गुलाबों के बुके से अपने दुकानों को सजा रखे है.

गुलाबों की बढ़ी डिमांड
गुलाबों की बढ़ी डिमांड

पटना में यहां मिलेगा गुलाबों का बुके: पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास में फूलों की दुकान सजी पड़ी हुई है. फूल दुकानदार ने कहा कि 50 हजार गुलाब का फूल मंगाया गया है. गुलाब में लाल, पीला, सफेद कई रंगों का है लेकिन प्रेमी जोड़ों को सबसे ज्यादा लाल गुलाब पसंद आता है. प्रति पीस 20 रुपये का गुलाब बेचा जा रहा है. दुकानदार ने कहा कि कई प्रेमी जोड़े गुलाबों का बुके भी पसंद कर रहे हैं. इसके लिए खास बुके तैयार किए गए हैं. 100 से लेकर 500 रुपये तक के गुलाब फूल के बुके बनाए जा रहे हैं.

आज अपने लवर को दे गुलाब
आज अपने लवर को दे गुलाब

लाल गुलाब की बढ़ी डिमांड: एक दुकानदार ने कहा कि रोज डे को ध्यान में रखते हुए बंगाल से गुलाब मंगा रखे हैं. गुलाब 15 से लेकर 40 रुपये तक उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि गुलाब की डिमांड अच्छी है. कच्चा सौदा है इसलिए 10 पेटी बंगाल से मंगाया गया है. जिसमे कई कलर के गुलाब उपलब्ध हैं. बता दें कि गुलाबो के रंगों के मायने भी अलग-अलग होते हैं. लाल रंग का गुलाब प्यार का इजहार करने के लिए दिया जाता है इसलिए ज्यादातर प्रेमी जोड़े लाल गुलाब को पसंद करते हैं.

गुलाबों की बढ़ी डिमांड
गुलाबों की बढ़ी डिमांड

"रोज डे पर गुलाब की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. कई लोग खास गुलाब का बुके भी बनवा रहे हैं. डिमांड बढ़ने की वजह से कोलकाता से भी गुलाब मंगाए गए हैं. हमारे पास कई रंग के गुलाब उपलब्ध हैं."-फूल दुकानदार

गुलाबों की बढ़ी डिमांड
गुलाबों की बढ़ी डिमांड

अपनी पसंद को दें ये खास गुलाब: गुलाबी रंग का गुलाब अपने बेस्ट फ्रेंड को लोग दोस्ती बढ़ाने के लिए देते हैं. पीले रंग का गुलाब किसी खास को देकर दोस्ती का इजहार किया जाता है, उसके लिए पीले गुलाब की भी काफी लोग खरीदारी करते हैं. सफेद रंग का गुलाब अगर किसी से दोस्ती के दौरान नाराजगी या गुस्सा हो तो उससे माफी मांगना चाहते हैं जिसके लिए सफेद रंग का दिया जाता है. नारंगी रंग का गुलाब अगर किसी को कोई पसंद आता है तो अपने पसंद का इजहार करने के लिए दिया जाता है.

पढ़ें-Bhojpuri Queen Amrapali Dubey: वैलेंटाइन डे पर आम्रपाली ने थाम ही लिया लाल गुलाब, कौन है वो लकी Boy?

Last Updated : Feb 7, 2024, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.