ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे : मानवेंद्र सिंह ने यूं किया पत्नी चित्रा को याद, हर कोई हुआ भावुक

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 10:34 PM IST

Valentine Day 2024, आज वैलेंटाइन डे है. इस मौके पर पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने अपनी स्वर्गीय पत्नी चित्रा सिंह को याद कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया.

Manvendra Singh and Chitra Singh
मानवेंद्र सिंह और चित्रा सिंह

जोधपुर. कांग्रेस नेता और बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह का गुरुग्राम में इलाज के बाद बुधवार को जोधपुर आने का कार्यक्रम है. 30 जनवरी को सड़क हादसे के बाद उनको गुरुग्राम के एक अस्पताल में जख्मी हालत में ले जाया गया था. मानवेंद्र सिंह ने इस हादसे में अपनी पत्नी चित्रा सिंह को खो दिया था. एक्सीडेंट के बाद मानवेंद्र ऐसी स्थिति में थे कि वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए.

जिस वक्त मानवेंद्र सिंह का गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था, उस वक्त जोधपुर में चित्रा सिंह की अंत्येष्टि की गई थी. ऐसे में जोधपुर लौटने के साथ ही वैलेंटाइन डे पर मानवेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक भावुक पोस्ट करते हुए चित्रा सिंह को याद किया है. जसोल ने प्रेम के इस दिन पर पत्नी के साथ फोटो पर लिखा, My Sweet Valentine.

पढ़ें : पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पत्नी चित्रा सिंह का निधन

हादसे ने झकझोर दिया परिवार को : 30 जनवरी को जसोल दिल्ली से जयपुर अपनी कार से आ रहे थे. रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में जसोल की पसलियों में फ्रैक्चर हुआ, पुत्र हमीर सिंह का हाथ टूट गया और चालक भी घायल हो गया. जबकि चित्रा सिंह की मौत हो गई थी. जोधपुर स्थित फार्म हाउस पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था. इस हादसे ने परिवार को झकझोर दिया. परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया कि मानवेंद्र सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें प्लेन से यात्रा के लिए मना किया है. इसलिए वे बुधवार दोपहर बाद तक सड़क मार्ग से जोधपुर आएंगे.

अंत्येष्टि स्थल पर रखा फूलों का गुलदस्ता
जसवंत सिंह ने पत्नी के अंत्येष्टि स्थल पर जाकर दी श्रद्धांजलि

जोधपुर पहुंचे जसवंत सिंह : पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. उन्होंने अपने फार्म हाउस में पत्नी चित्रा सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर जाकर फूलों का गुलदस्ता रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कुछ देर वे वहां खड़े रहे. इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए. उनकी बेटी भी उनके साथ थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में चित्रा सिंह जसवंत सिंह के साथ प्रचार में शामिल रही थी.

Last Updated : Feb 14, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.