ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन PCS अफसरों को दूसरे राज्यों में मिली चुनाव की जिम्मेदारी, मतगणना प्रेक्षक के रूप में संभालेंगे जिम्मा - Responsibility IAS officers

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 9:39 PM IST

Updated : May 23, 2024, 8:54 PM IST

Lok Sabha Election 2024, Responsibility To PCS Officers उत्तराखंड के 21 पीसीएस अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक के रूप में दूसरे राज्यों में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 4 जून को मतगणना होनी है, जिसके लिए उत्तराखंड के इन अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Election Commission of India
भारत निर्वाचन आयोग (फोटो- ईटीवी भारत)

देहरादून: देश में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है. इस बीच देश भर के अधिकारियों को दूसरे राज्यों में चुनावी जिम्मेदारियां भी दी जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के 21 पीसीएस अधिकारियों को भी अन्य राज्यों में प्रेक्षक के रूप में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी पीसीएस अधिकारियों को 4 जून को होने वाले मतगणना के लिए अन्य राज्यों में प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है.

अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में किया जाएगा तैनात: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के 21 पीसीएस अधिकारियों को दूसरे राज्यों में चुनावी ड्यूटी के लिए जाना होगा. इसके लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक को पत्र लिखते हुए तैनाती के लिए इन 21 पीसीएस अधिकारियों को सूचित किए जाने के लिए कहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर 4 जून को मतगणना होनी है, ऐसे में देशभर के अधिकारियों को मतगणना के लिए विभिन्न राज्यों में तैनात किया जा रहा है. उत्तराखंड के भी 21 पीसीएस अधिकारियों की सूची भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद तैयार की गई है और इन्हें अब अलग-अलग राज्यों में मतगणना प्रेक्षक के रूप में तैनाती के लिए जाना होगा.

इन अधिकारियों को किया गया चयनित: उत्तराखंड के जिन 21 पीसीएस अधिकारियों को दूसरे राज्यों में मतगणना के लिए जाना है, उनमें अरविंद कुमार पांडे, बंसीलाल राणा, भागवत किशोर मिश्रा को आंध्र प्रदेश भेजा गया है. गिरधारी सिंह रावत, गिरीश चंद्र गुणवंत को बिहार में चुनाव ड्यूटी के लिए जाना होगा. बीर सिंह को गुजरात, भवन सिंह चलाल को हरियाणा, चंद्र सिंह धर्मशक्तू को हिमाचल, भारत लाल फिरमाल को केरल, चंद्र सिंह इमलाल, नरेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश, जीवन सिंह नगन्याल को महाराष्ट्र, श्रीश कुमार, मोहन सिंह बमियां को उड़ीसा, मोहम्मद नासिर, विप्रा त्रिवेदी को पंजाब, रिचा सिंह को सिक्किम और प्रकाश चंद्र दुमका, रामदत्त पालीवाल, विजयनाथ शुक्ला और सुंदर सेमवाल को पश्चिम बंगाल में मतगणना प्रेक्षक के रूप में भेजा गया है.

मतगणना को लेकर तैयारी जोरों पर: भारत निर्वाचन आयोग जहां अंतिम दौर के मतदान के लिए विभिन्न राज्यों में जुटा हुआ है तो वहीं मतगणना के लिए भी अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में मतगणना को बेहतर तरीके से करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यों से अधिकारियों की तैनाती की जा रही है.

पढ़ें-मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस हमलावर, कहा-मतदाता सूचियों से कांग्रेस समर्थकों के नाम गायब

Last Updated : May 23, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.