ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के 1906 पदों पर भर्ती का आखिरी मौका, अब 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 5:14 PM IST

Uttar pradesh police recruitment for 1906 vacancy last date 31 Jan 2024
Uttar pradesh police recruitment for 1906 vacancy last date 31 Jan 2024

यूपी पुलिस के 1906 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि दो दिन आगे बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यार्थी 31 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय, एसिटेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा के 921 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड 1 के 930 पद और प्रोग्रामर ग्रेड 2 के 55 पदों पर आवेदन करने के लिए भर्ती बोर्ड ने दो दिन की मियाद बढ़ाते हुए आखिरी तारीख 31 जनवरी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नही किया है वे यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है. इसके अलावा 2 फरवरी तक अभ्यर्थी को फीस जमा करने और गलतियां सुधारने का भी मौका दिया गया है.

SI गोपनीय, ASI लिपिक और ASI लेखा पदों पर होनी है भर्ती: दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय, एसिटेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा के 921 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. जिसके लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी तय की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए 31 जनवरी कर दिया है है. इसके अलावा दो दिन अतिरिक्त यानिकि 2 फरवरी तक फीस जमा करने और आवेदन फॉर्म की त्रुटिया सही करने की मियाद दी गई है.

यह भर्ती सब इंस्पेक्टर गोपनीय के लिए 268, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक के 449 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा के 204 पदों के लिए होनी है. आवेदन करने के लिए 400 रुपए फीस है. वहीं इन सभी 921 पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना जरूरी होगा. इसके अलावा ओ लेवल परीक्षा भी पास होनी जरूरी है. वहीं सभी अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 28 के बीच ही होनी जरूरी है. इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 400 अंकों की होगी.

921 पदों पर भर्ती जारी: इसमें सामान्य हिंदी/कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जानकारी/सामायिक विषय, संख्यात्मक एवम मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुधिलाब्ध परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषय शामिल होंगे और हर विषय 100 अंको का होगा. दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय, एसिटेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा के 921 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी तय की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए 31 जनवरी कर दिया है.

इसके अलावा दो दिन अतिरिक्त यानी 2 फरवरी तक फीस जमा करने और आवेदन फॉर्म की त्रुटियां सही करने की मियाद दी गई है. यह भर्ती सब इंस्पेक्टर गोपनीय के लिए 268 , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक के 449 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा के 204 पदों के लिए होनी है. आवेदन करने के लिए 400 रुपए फीस है. वहीं इन सभी 921 पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना जरूरी होगा.

इसके अलावा ओ लेवल परीक्षा भी पास होनी जरूरी है. वहीं सभी अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 28 के बीच ही होनी जरूरी है. इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 400 अंकों की होगी. इसमें सामान्य हिंदी/कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जानकारी/सामायिक विषय, संख्यात्मक एवम मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुधिलाब्ध परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषय शामिल होंगे और हर विषय 100 अंको का होगा.

कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर भर्ती के लिए भी आखिरी मौका: कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड 1 के 930 पद पर भर्ती के लिए बोर्ड ने 29 दिसंबर को नोटिसिफिकेशन जारी किया था. यह भर्ती महिला व पुरुष दोनो के लिए होनी है. इसके लिए भी 7 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी तय की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए 31 जनवरी कर दिया है है. इसके अलावा दो दिन अतिरिक्त यानिकि 2 फरवरी तक फीस जमा करने और आवेदन फॉर्म की त्रुटिया सही करने की मियाद दी गई है. जनरल के लिए 381, ईडब्ल्यूएस के लिए 91, ओबीसी के लिए 249, एससी के लिए 193 व एसटी के लिए 16 पद आरक्षित है. इसी तरह प्रोग्रामर ग्रेड 2 के 55 पदों पर भी भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाते हुए 31 जनवरी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 80 में से 10 सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है भारतीय जनता पार्टी

Last Updated :Jan 30, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.