ETV Bharat / state

उलेमाओं ने INDIA गठबंधन किया बॉयकट, कहा-सपा-कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ किया धोखा - UP LIVE UPDATES

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

22:29 April 05

पश्चिमी यूपी के उलेमा सपा-बसपा और कांग्रेस के विरोध में उतरे

सहारनपुर में बैठक करते उलेमा.
सहारनपुर में उलेमाओं ने की बैठक.

सहारनपुर : एक ओर जहां INDIA गठबंधन मुस्लिम मतदाताओं के सहारे चुनावी समर में उतरा है. वहीं, पश्चमी उत्तर प्रदेश में उलेमाओं ने बसपा और INDIA गठबंधन को नकार दिया है. सहारनपुर के 62 फूटा रोड पर हुई उलेमा की एक बैठक में न सिर्फ INDIA गठबधंन के खिलाफ नारेबाजी की गई बल्कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को मुसलमानों का दुश्मन बताया है. बैठक कारी अबरार जमाल ने कहा कि मुसलमान अब जागरूक हो चुका है. सपा-कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ छल किया है. इस बार सपा-कांग्रेस को मुसलमानों का वोट नहीं मिलेगा. बैठक में उमेलाओं ने इंडिया गठबंधन के साथ सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों ने मुसलमान को दंगों के अलावा कुछ नहीं दिया है. मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीटों पर किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार को उतारे जाने के लिए हमारे उलेमा और रेहबारों की राय नहीं ली.

22:12 April 05

माफिया मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने अखिलेश यादव जाएंगे गाजीपुर

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को माफिया मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर जाएंगे. अखिलेश यादव मोहम्दाबाद पहुंच कर मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करेंगे और मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से 29 मार्च को बांदा में मौत हो गई थी. इसके बाद अगले दिन उसके पैतृक निवास स्थल पर दफनाया गया था. मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी का टिकट पर गाजीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. मुख्तार अंसारी का संबंध समाजवादी पार्टी से भी रहा है. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक को साधने के उद्देश्य से अखिलेश यादव रविवार को श्रद्धांजलि देने और पारिवारिक जनों से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं.

20:26 April 05

शत्रु संपत्ति कब्जा मामले में गोंडा नगर पालिका की चेयरमैन उजमा रशीद गिरफ्तार

उजमा रशीद को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस.
उजमा रशीद को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस.

गोंडा: शत्रु संपत्ति कब्जा करने के मामले में नगर पालिका चेयरमैन उजमा रशीद को अलविदा की नमाज के बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उजमा रशीद के खिलाफ 16 मार्च में नगर कोतवाली एफआईआर दर्ज होने के बाद शुक्रवार की दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया. इसकी सूचना मिलते ही चेयरमैन के घर भीड़ उमड़ पड़ी. कोतवाली नगर पुलिस चेयरमैन को गिरफ्तार कर पहले मेडिकल कराया उसके बाद न्यायालय पेश करने के लिए ले गई. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि बीते 16 मार्च को शत्रु संपत्ति कब्जा करने के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष उजमा रशीद के खिलाफ सहायक रजिस्ट्रार गोंडा गिरीश चंद्र सोनकर ने तहरीर दी थी. बता दें कि कोतवाली नगर पुलिस ने 16 मार्च को शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के प्रकरण में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर नगर पालिका अध्यक्ष उजमा रशीद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कूटरचित दस्तावेज में अनियमित एवं अवैध तरीके से पालिका अध्यक्ष उजमा रशीद के नाम शत्रु संपत्ति को अंकित किया गया है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोंडा जिले का कार्यभार संभालते ही नगर क्षेत्र के रकाबगंज स्थित पालिका अध्यक्ष के आवास को सील कर दिया था. रकाबगंज स्थित दुकान संख्या 15 और 16 शत्रु संपति है. 1967 में देशभर में शत्रु संपत्ति को संरक्षक शत्रु संपत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को स्थानांतरित कर दिया गया था. लेकिन गोंडा के रकाबगंज में मौजूद शत्रु संपत्ति पर वर्ष 2020 में अवैध तरीके से कब्जा करने का प्रकरण प्रकाश में आया. तब गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच कराई थी. जांच के बाद खुलासा हुआ कि शत्रु संपत्तियां पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया है. टीम ने जांच के दौरान पाया कि वर्ष 2001 और वर्ष 2002 में शत्रु संपत्ति का किराएदार बनकर संपत्ति को अपने नाम से हस्तांतरित कर लिया गया.

19:13 April 05

अलीगढ़ में मूक बधिर किशोरी के साथ गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

अलीगढ़ः जवां थाना क्षेत्र के एक गांव की मूक-बधिर किशोरी के साथ पड़ोसी गांव के ही युवकों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं गैंगरेप करते हुए वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. जब परिजनों ने वीडियो देखा तो होश उड़ गए. थाना जवां पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया की उसकी बेटी जन्म से ही गूंगी बहरी है. होली वाले दिन पड़ोस के गांव का रामू, राहुल, उदयवीर उसके गांव में होली खेलने आए थे. इस दौरान बेटी को जबरदस्ती स्कूटी पर बैठ कर गांव के बाहर बने मकान पर ले गये. जहां दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे. इस दौरान किशोरी के साथ रामू, राहुल ने दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई. बाद में वीडियो वायरल कर दिया. थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

18:59 April 05

कड़ी सुरक्षा के बीच सहारनपुर में अदा की अलविदा जुमे की नमाज

सहारनपुर में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज.
सहारनपुर में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज.

सहारनपुरः रमजान माह के अलविदा जुमे की नमाज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदत के साथ अदा की गई. जुमे की नमाज़ के बाद हजारों अकीदतमंदों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमनो अमान, खुशहाली व तरक्की के साथ-साथ कौम की सलामती के लिए दुआएं मांगी. इसी के साथ लोकसभा चुनाव में बढचढ़कर मतदान करने की भी अपील की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

18:59 April 05

शाहजहांपुर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान शुरू

शाहजहांपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली.
शाहजहांपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली.

शाहजहांपुरः लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं. इसी कड़ी में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मेहंदी कंपटीशन और वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं भी रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने की अपील की है. बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव में 57 फीसद था जो 2019 में गिरकर 55% रह गया. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले भर के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है. स्कूल की छात्र-छात्राएं घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने की अपील कर रही हैं.

18:51 April 05

बर्थडे पार्टी में दोस्तों ने की युवक की जमकर पिटाई, सिर में चोट लगने से मौत

लखनऊः बर्थडे पार्टी में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट ने एक युवक की जान ले ली है. घैला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अवनी शर्मा अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. यहां पर पुरानी रंजिश को कर विवाद हो गया. पक्ष ने अवनी शर्मा की जमकर पिटाई कर दी थी. मृतक अवनी शर्मा की मां लक्ष्मी शर्मा ने मडियांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार रात एक बर्थडे पार्टी में युवकों के बीच में झगड़ा हुआ था. जिसमें अवनीश शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई है. एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में बनाई गई है.

18:45 April 05

एक साल में 432 करोड़ रुपये का शराब पी गए बहराइच के लोग

जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह.
जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह.

बहराइचः आबकारी विभाग ने सरकार को मालामाल कर दिया है. जिले में सत्र 2023-24 इस वित्तीय वर्ष में 60.43 करोड़ रुपए की अधिक की बिक्री की गई है. जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 की अपेक्षा 2023/24 में विभाग ने सरकार के रेवेन्यू में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में 372.15 करोड़ रूपये की शराब की बिक्री हुई थी. जबकि सत्र 2023 24 में 432.58 करोड़ रुपये की शराब की खपत हुई है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 386 शराब की दुकानों पर होली के दौरान एक सप्ताह में रिकॉर्ड 37.12 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है.

18:17 April 05

बागपत में तेज रफ्तार ट्रक ने 50 मीटर तक कार को घसीटा, टुकड़ों में मिले कार सवार के शव

अनुभव पंवार की फाइल फोटो.
अनुभव पंवार की फाइल फोटो.

बागपतः जिले में हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात करीब 12 बजे बागपत की ओर से आ रही कार को मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक ने सिंघावली पुलिया के पास जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. ट्रक सवार कार को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गया. भीषण सड़क हादसे में गाजियाबाद के गोविंदपुरम के रहने वाले अनुभव पंवार (23 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. कार के कुचलने की वजह से शव के चीथड़े इधर-उधर बिखर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकला. टुकड़ों में मिले शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मृतक के छोटे भाई प्रणव ने बताया कि अनुभव गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करता था. बागपत में किसी से मिलने के लिए दोपहर को आया था. यहां से वापस जाते समय हादसा हुआ है. सड़क पर भीषण हादसे को देखकर राहगीरों के भी होश उड़े हुए हैं, जबकि ट्रक सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है.

17:01 April 05

अलीगढ़ में सीएम बोले- व्यापारी और बेटियों के लिए जो खतरा, उसका राम नाम सत्य करवा देते हैं

अलीगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गभाना तहसील के सामने मैदान में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला किया. सीएम ने कहा पहली बार परिणाम के बारे में लोग पहले से निश्चिंत है. लोगों ने पहले से तय कर लिया है कि तीसरी बार फिर मोदी सरकार बन रही है. सीएम ने कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि अलीगढ़ से गाजियाबाद का सिक्स लेन का मार्ग बनेगा, लेकिन यह हकीकत में बन गया है. कोई सोचता नहीं था कि सीमेंट की फैक्ट्री लगेंगी. 2017 से पहले एक सपना था, लेकिन आज हकीकत है. कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त, कर्फ्यू से मुक्त होगा. आज कावड़ यात्रा भी धूम धड़ाके से निकल रही है. उन्होंने कहा कि कोई सोचता था की बेटी और व्यापारी रात में सुरक्षित होकर निकल सकते थे. हम राम को ही नहीं लाते हैं, बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, उसका राम नाम सत्य भी करवा देते हैं. उन्होंने कहा कि एक वोट गलत लोगों को जाता था तो देश भ्रष्टाचार के आतंक में डूबता था. अराजकता और उपद्रव के डूबता था, कर्फ्यू और अराजकता फैलती थी. गुंडागर्दी फैलती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. रोज चेंज हो रहे हैं. सपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय ही नहीं ले पाते. एक ही परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री हैं.

15:38 April 05

बागपत में सीएम योगी बोले-रालोद का नल और भाजपा का कमल मिलकर करेगा विकास

बागपतः एनडीए के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएलडी मुख जयंत चौधरी ने ग्रेटवे स्कूल के ग्राउंग में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहली बार किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न मिलना न केवल अन्नदाताओं का सम्मान है. बल्कि सभी देशवासियों का सम्मान है. सीएम ने कहा कि ये बागपत है, जिसके कारण महाभारत हुआ था. 5 गांव जो मांगे गए थे, उनमें से बागपत है, जो प्रगतिशील जनपद है. उन्होंने कहा कि पहले यहां का नौजवान सड़कों पर दौड़ता रह जाता था लेकिन 2018 में एक ही गांव के 27 नौजवान पुलिस में भर्ती हुए थे. यहां एक से बढ़कर हाईवे बने, 5-5 राष्ट्रीय राजमार्ग बने, रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण हुआ. फिलहाल रालोद का नल और भाजपा का कमल विकास को आगे बढ़ाएंगे.

15:15 April 05

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें.सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ.

सगड़ी गांव में वनवासियों के घर पहुंचकर ओम प्रकाश राजभर ने खाया खाना.
सगड़ी गांव में वनवासियों के घर पहुंचकर ओम प्रकाश राजभर ने खाया खाना.

मऊ: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर दलित वोट बैंक में सेंध लगाने शुक्रवार को मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत सगड़ी गांव में वनवासियों के घर पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही इनके घर पर भोजन किया. ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. ओमप्रकाश राजभर ने वनवासियों के घर भोजन करने के बाद कहा कि उनको जो मंत्रिमंडल का उसी के तहत वनवासियों की समस्या को जानने और समझने के लिए आया था. इनको मुख्य धारा में जोड़ने और भाईचारा बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाने के लिए संपर्क करने पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि भगवान रामचंद्र जब शबरी के घर पहुंच कर जूठा बैर खाए थे तो ओमप्रकाश राजभर क्यों नहीं, इन लोगों के घर खाना खा सकता है.

Last Updated :Apr 5, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.