ETV Bharat / state

अमेरिकी राजदूत ने देखा 'पक्षियों का स्वर्ग', पक्षियों की अठखेलियां देखकर हुए अभिभूत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 10:15 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में अमेरिका के राजदूत परिवार समेत पक्षियों को निहारने के लिए पहुंचे. अमेरिकी राजदूत करीब डेढ़ घंटे तक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रुके और पक्षियों की अठखेलियां देखीं.

भरतपुर. दुनियाभर में पक्षियों के स्वर्ग के रूप में विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए शुक्रवार को अमेरिका के राजदूत एरिक एम गोरसेटी पहुंचे. परिवार के साथ पहुंचे अमेरिकी राजदूत करीब डेढ़ घंटे तक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रुके और पक्षियों की अठखेलियां देखीं. घना घूमने के बाद एरिक ने यहां की जैवविविधता, रखरखाव की सराहना की.

वेटलैंड के मैनेजमेंट की प्रशंसा : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद अमेरिकी राजदूत एरिक एम गोरसेटी परिवार समेत घना पहुंचे. राजदूत एरिक ने घना के कई ब्लॉक में पक्षियों को निहारा. पेड़ों पर नवजात बच्चों को भोजन खिलाते पक्षियों को देखकर राजदूत का परिवार अभिभूत हो गए.डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि अमेरिकी राजदूत एरिक ने घना के विस्तार, यहां की जैवविविधता, पक्षियों की प्रजातियां, वेटलैंड आदि के बारे में जानकारी ली. साथ ही यहां की वेटलैंड के मैनेजमेंट की प्रशंसा की. करीब डेढ़ घंटे तक घना घूमने के बाद राजदूत का परिवार रवाना हो गया.

इसे भी पढ़ें-22 साल से नहीं मिला पांचना और नदी का पानी, कम हो गया घना का 3 वर्ग किलोमीटर वेटलैंड, अब संकट में पहचान

बड़ी बड़ी हस्तियां घूम चुकीं हैं घना : पर्यावरणविद भोलू अबरार खान ने बताया कि घना में अब तक दर्जनों हस्तियां घूमने आ चुकी हैं. भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत तमाम हस्तियां यहां पक्षियों को निहारने आ चुके हैं. बता दें कि घना 28.73 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. 250 वर्ष प्राचीन इस उद्यान में स्तनधारी जीवों की 34 प्रजातियां, वनस्पतियों की 372 प्रजाति, मछली की 57 प्रजातियां मौजूद हैं. साथ ही यहां 350 से अधिक प्रजाति के पक्षी प्रवास पर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.