ETV Bharat / state

यूपीएसएसएससी ने निकाली 417 पदों पर नई भर्ती, 15 मई तक होगा ऑनलाइन आवेदन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 6:24 PM IST

यूपीएसएसएससी ने कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों पर भर्ती निकाली है. केवल यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी 2023) का स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती के पात्र माने जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य 417 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी जो 15 मई तक चलेगी. विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना होगा. इस संबंध में आयोग के सचिव प्रवीण कुमार की तरफ से आदेश जारी किया गया है.



स्कोर के आधार पर की जाएगी अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग : सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि कनिष्ठ विश्लेषक के जारी 417 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि 417 पदों में से 168 पद जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. जबकि, 87 पद अनुसूचित जनजाति, 07 पद अनुसूचित जनजाति, 114 पद अन्य पिछड़ा वर्ग व 41 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को ₹25 आवेदन शुल्क देना होगा. शॉर्टलिस्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को अलग से लिखित परीक्षा के लिए शुल्क लिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : सहायक लेखाकार के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, इन बातों का रखना होगा ध्यान

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल पदों की 4,000 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.