ETV Bharat / state

पिता IPS मां गृहिणी, पहले बने इंजीनियर अब IAS, सिविल सर्विस के तीसरे एटेम्प्ट में मिली सफलता - Civil Services Exam 2023 Result

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

UPSC CSE 2023 Result: UPSC Civil Services Exam 2023 Success Story 15th Rank Kunal Rastogi of Lucknow

लखनऊ: UPSC CSE 2023 Result: सिविल सर्विस परीक्षा 2023 को 15वीं रैंक के साथ बीट करने वाले लखनऊ के कुणाल रस्तोगी के पिता IPS हैं. कुणाल ने बताया कि पिता आईपीएस हैं, वह देशभर में घूमते रहते हैं. शुरू से उन्हें काम करते देखा है. सम्मान के साथ करते हुए देखकर हमेशा सोचता था कि मैं भी कुछ ऐसा ही करुंगा, वह हमेशा से ही मेरी प्रेरणा रहे हैं. लेकिन, पहले फ्यूचर सिक्योर करना था. इसलिए इंजिनियरिंग करने का मन बनाया.

बिट्स पिलानी से सिविल में इंजिनियरिंग की. इसके बाद समाज के लिए कुछ करना था तो तैयारी में जुट गया. पहला एग्जाम त्रिपुरा से दिया तो इंटरव्यू में बाहर हो गया. दूसरे एटेम्प्ट में प्री क्लियर नहीं हुआ. जोधपुर से तीसरे एटेम्प्ट में सफलता मिली. रिजल्ट देख विश्वास ही नहीं हुआ.

15वीं रैंक की बात सुनकर मां रो पड़ी. पिता के साथ जॉब ट्रांसफर के साथ बहुत डायवर्सिटी देखने को मिली है, जिससे काफी मदद मिली है. अभ्यर्थियों से कहना चाहूंगा कि सिविल सर्विसेस के लिए शॉर्टकट न अपनाएं. निराशा ही हाथ लगेगी. पहले सिलेबस अच्छे से देख लें फिर तैयारी शुरू करें. अपनी बुकलिस्ट बना लें. एक ही बुक से पढ़ाई करें, बार-बार प्राइमरी सोर्स न बदलें.

कुणाल रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में 10वीं की परीक्षा अगरतला त्रिपुरा स्थित होली क्रॉस स्कूल से 93.5 फीसदी अंक के साथ पास की थी. 2016 वर्ष में 12वीं की परीक्षा लखनऊ के सीएमएस गोमती नगर शाखा से 96.5 प्रतिशत अंक से पास की.

कैसे मिली सफलता: कुणाल ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने तीन चरणों में तैयारी की. इसमें पहले अच्छे सलेब्स का चयन, पिछले साल के प्रश्न पत्र देखे. अपना बुक सोर्स अच्छा तैयार किया और टॉपर की कॉपियों का लगातार अध्ययन किया. इसके साथ ही बुक लिस्ट तैयार करके बार-बार वहीं पढ़ते रहे. इसमें यह भी जरूरी है कि सलेब्स में दोबारा से अलग से कोई सब्जेक्ट फालतू का शामिल न करें.

इनके पिता पुनीत रस्तोगी आईपीएस है और वे इस समय बीएसएफ के एडीजी पद पर तैनात हैं. इनकी मां नीमा रस्तोगी गृहिणी हैं. इनकी छोटी बहन पूर्णिमा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.

अमितेज पांगती का चौथी बार में हुआ चयन: अमितेज पांगती ने यूपीएससी में 212 रैंक के साथ चौथी बार में सफलता हासिल की है. उन्होंने सेठ एमआर जयपुरिया की विनीतखंड शाखा से 2013 वर्ष में 10वीं में 96.2 फीसदी अंक हासिल किया और 2015 वर्ष में 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल की.

इसके बाद 2019 वर्ष में आईआईटी दिल्ली से इलेट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी की. इंजीनियरिंग करने के बाद उनका चयन सैमसंग कंपनी में हुआ था लेकिन उन्होंने नौकरी न करने का फैसला करते हुए यूपीएससी की तैयारी का निर्णय लिया और उसमें पूरी तरह से जुट गए.

उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा इस बार को मिलाकर दूसरी बार इंटरव्यू दिया है. इससे पहले दूसरी बार की तैयारी में इंटरव्यू दिया था लेकिन, चयन नहीं हो पाया था. तैयारी के लिए उन्होेंने अपना उत्तर लिखने की कला को बेहतर तरीके से तैयार किया और पिछले वर्षों के पेपर से लगातार तैयारी करते रहे, जिससे उन्हें सफलता मिली. इनके पिता टीबीएस पांगती आर्मी से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हैं और मां डॉ. मीता शाह केकेसी की प्राचार्या पद से सेवानिवृत्त हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपीएससी में 10 वीं रैंक पाकर लखनऊ की बिटिया बनी IAS, जानिए कैसे इस मुकाम तक पहुंचीं

Last Updated :Apr 17, 2024, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.