ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Proceedings Highlights: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेत कई विभागों का बजट पारित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 5:14 PM IST

Jharkhand Assembly budget session
Jharkhand Assembly budget session

17:11 February 29

वित्तीय वर्ष 2024-25 का कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेत कई विभागों का बजट पारित. सदन की कार्यवाही स्थगित.

16:59 February 29

झारखंड में हड़िया दारु बेचने वाली महिलाओं को फूलों झानो आशीर्वाद योजना का लाभ मिल रहा है. आदिवासी बच्चे विदेश में पढ़ाई करने जा रहे हैं. हमारी सरकार को पिछले दरवाजे से गिराने की कोशिशें की गईं. सफलता नहीं मिलने पर हमारे नेता हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में डाल दिया.- मिथिलेश ठाकुर, प्रभारी मंत्री

16:33 February 29

देश में कई घोटाले हुए हैं लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन झारखंड को अच्छे ढंग से चला रहे हैं हेमंत सोरेन को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. ये लोग नहीं चाह रहे थे कि कोई आदिवासी 5 साल का कार्यकाल पूरा करे. बाबूलाल मरांडी की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण कम किया था, उस वक्त आजसू विधायक लंबोदर महतो कहां थे- मंगल कालिंदी, झामुमो विधायक

हर मामले में फेल है कृषि विभाग. बिना चढ़ावा के इस विभाग में कोई काम नहीं होता. गो मुक्तिधाम कहीं नहीं खुला- रणधीर सिंह, भाजपा विधायक

सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर जवाब दे रहे हैं. पूर्व मंत्री रणधीर सिंह और 2 मिनट बोलने का समय देने की मांग को लेकर वेल में पहुंचे. भाजपा के सभी विधायकों ने सदन से वाकआउट किया.

16:09 February 29

जिन वादों के साथ हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी थी, वो तमाम वादे अधूरे हैं. ना युवाओं को नौकरी दी, ना ओबीसी को आरक्षण दिया, ना भूमिहीनों को भूमि मिली, पहले साल में 5 लाख नौकरी नहीं मिली, बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला, हर प्रखंड में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का वादा कहां गया, चूल्हा खर्च का वादा कहां गया, सभी गरीब परिवारों को हर साल 72000 रु देने का वादा कहां गया, हर प्रखंड में मॉडल किसान स्कूल खोलने का वादा क्या हुआ, कितने खेतीहर मजदूर को अनुदान मिला, पुनर्वास आयोग का क्या हुआ, गरीब बेटी की शादी पर सोने का सिक्का देने का वादा क्या हुआ- लंबोदर महतो, आजसू विधायक

वर्तमान सरकार सिर्फ मुर्गी, बकरी, बत्तख, सूअर वितरण की बात करती है. इससे किसानों का कोई भला नहीं होगा. सिंचाई पर काम नहीं होने से किसान परेशान हैं. शिक्षा व्यवस्था लचर हालत में है- अमित यादव, निर्दलीय विधायक

15:46 February 29

भाजपा वाले राम के पुजारी नहीं राम के व्यापारी हैं - इरफान अंसारी

झारखंड में हेमंत सोरेन वाली सरकार DON-1 और चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार DON-2 सरकार है - इरफान अंसारी

रघुवर सरकार के दौर में बंद किए गये स्कूलों को खोला जाना चाहिए - इरफान

इरफान के संबोधन के दौरान सदन में खूब हुई टीका टिप्पणी और हंसी ठिठोली

सदन में खूब हुई शेरो शायरी, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अनुदान मांगों पर अपना अपना पक्ष रखते हुए ज्यादातर विधायकों में अपने भाषण की शुरुआत शेरो शायरी से की.

15:22 February 29

सरकार इस डर में रहती है कि कब गिर जाएगी. मंत्रियों को हटाने का खेल चल रहा है. इस राज्य में ISIS के लोग पकड़े गए हैं. झारखंड में 14 प्रतिशत आतंकी घटना का रेसियो है. मर्डर और दहेज प्रताड़ना के मामले में झारखंड अव्वल है. अस्पतालों की स्थिति दयनीय है. रोजगार के लिए युवा सड़कों पर हैं. परीक्षा होती है और रद्द हो जाती है. मुझे गर्व है कि मैं आरएसएस का कार्यकर्ता हूं- नवीन जयसवाल

14:55 February 29

हर साल 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता का वादा किया लेकिन पूरा नहीं हुआ - नवीन जयसवाल

गृह रक्षा वाहिनी की दौड़, लिखित, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षण में नगड़ी और इटकी के 106 बच्च मेधा सूची में आए थे लेकिन बाद में मेधा सूची निरस्त कर दिया गया - नवीन जयसवाल

झारखंड आंदोलन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने समझा, उनको धन्यवाद देता हूं - लोबिन हेंब्रम

कौन है झारखंडी, आज तक झारखंडी की पहचान नहीं हो पाई. मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने वाला, साल के पत्ते पर खाने वाला और खजूर के पत्ते पर सोने वाला झारखंडी कहलाना चाहिए - लोबिन

खदानों से ओवरलोड गाड़ियां बिना चालान के जा रहीं हैं. राजस्व का नुक़सान हो रहा है - लोबिन

सीएनटी, एसपीटी एक्ट को धरातल पर नहीं उतारा गया तो यहां के आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा - लोबिन

14:20 February 29

कृषि बजट पर भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने उठाए गंभीर सवाल. विभाग को राशि खर्च करने के मामले में सबसे फिसड्डी बताया. कहा कि सरकार ने 2 लाख तक कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था. लेकिन चार साल निकल गये. अब चुनावी वर्ष में इसको बजट में लाया गया है.

14:10 February 29

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू, कटौती प्रस्ताव पर हो रही है चर्चा

13:06 February 29

सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित

13:06 February 29

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का अनुदान मांग सदन में पेश. इसपर नवीन जायसवाल, अनंत ओझा, अमित मंडल, नीरा यादव, विनोद कुमार सिंह, लंबोदर महतो और अमित कुमार यादव ने कटौती प्रस्ताव लाया है. दूसरी पाली में इस पर चर्चा होगी

13:04 February 29

इसी मसले को आगे बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि जूडको की लापरवाही की वजह से परेशानी खड़ी हुई है. पूरे प्रदेश में यही व्यवस्था बनी हुई है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस समस्या से हम वाकिफ हैं. इसको लेकर सभी कंपनियों से पत्राचार कर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिया जाएगा. सीपी सिंह ने कहा कि एक कमेटी बनाना जरूरी है. इस बार संसदीय कार्य मंत्री से आग्रह किया कि तीन सदस्यीय कमेटी बना दी जाए. कमेटी बनाने के लिए सहमति बन गई है.

13:03 February 29

ध्यानाकर्षण के दौरान रांची के भाजपा विधायक के कहा कि पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. नई सड़क को जगह जगह काट दिया गया है. गड्ढों को स्टोन डस्ट से भरवा दिया गया है. इसकी वजह से राजधानी वासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. ना सड़क को दुरुस्त किया गया और ना ही फिर जलापूर्ति शुरू हुई है. इस पर प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मामले को दिखवा लिया जाएगा. इस जवाब पर काफी देर तक सदन में गहमागहमी बनी रही. बाद में स्पीकर ने दखल देते हुए नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा.

12:07 February 29

झारखंड में महिलाओं को सवैतनिक शिशु देखभाल के लिए 2 साल के अवकाश के मामले को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने उठाया. मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि यह मामला वित्त विभाग के पास लंबित है. तीन माह के भीतर इसको लागू करा दिया जाएगा

11:48 February 29

सरयू राय ने टाटा शहरी क्षेत्र के बाहर के इलाके में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का मामला उठाया. मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि वह खुद जमशेदपुर जाकर अपनी अध्यक्षता में पहल करेंगे.

11:33 February 29

2022-23 में खरीफ फसल पर सुखाड़ की मार से प्रभावित किसानों को अब तक क्षतिपूर्ति नहीं मिलने का मामला उठाकर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को घेरा

11:28 February 29

आज प्रश्नकाल में कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग जल संसाधन विभाग, एसटी-एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्तम मामले विभाग और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जा रहे हैं.

11:14 February 29

सभा की कार्यवाही जारी, शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है प्रश्न काल. विधायक इरफान अंसारी ने सदन में जामताड़ा रेल हादसे की बात उठाई. उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए, मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की केंद्र से मांग की.

11:08 February 29

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

10:58 February 29

थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

10:34 February 29

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं. इससे पहले बुधवार को सदन में बजट पर चर्चा हुई. जिसमें विधायकों ने अपनी-अपनी राय रखी. बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा.

Last Updated :Feb 29, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.