ETV Bharat / state

शारजाह से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले आया 48 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री को पकड़ा - Varanasi gold smuggler action

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 7:01 AM IST

बिहार का रहने वाला एक शख्स शारजाह से प्राइवेट पार्ट में तस्करी का सोना लेकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. जांच के दौरान वह पकड़ लिया गया.

प्राइवेट पार्ट में मिला लाखों रुपये का सोना.
प्राइवेट पार्ट में मिला लाखों रुपये का सोना. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने तस्करी का सोना बरामद किया. सोने को कैप्सूल के रूप में प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया गया था. इसकी कीमत 48 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. विमान से उतरे यात्रियों की स्कैनिंग के दौरान यह सोना पकड़ा गया.

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की देर शाम शारजाह से एयर इंडिया का विमान आईएक्स 184 लैंड हुआ था. इसके बाद यात्री निकलकर बाहर जा रहे थे. इस दौरान यात्रियों की स्कैनिंग की जा रही थी. इसमें जांच के दौरान एक यात्री की हरकतें संदिग्ध लग रहीं थीं. इस पर उसकी गहनता से जांच की गई.

पूछताछ से वह बार-बार घबरा रहा था. इससे जांच टीम को उस पर शक और भी गहराता जा रहा था. बाद में स्कैनिंग में पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल के रूप में सोना है. इसके बाद उसे प्राइवेट रूम में ले जाया गया. इसके बाद चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया. उसके प्राइवेट पार्ट से सोने के तीन कैप्सूल बरामद किए गए.

इनके वजन 660 ग्राम थे. बाजार में इसकी कीमत 48 लाख रुपये से भी ज्यादा है. पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के चंपारण निवासी हसमुद्दीन अली के रूप में की गई. पूछताछ में उसने सोना तस्करी की बात स्वीकार कर ली. इसके पूर्व भी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद BJP से बढ़ी दूरियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.