ETV Bharat / state

किन्नरों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली शपथ - UP LIVE UPDATES

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 6:13 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:43 PM IST

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

22:41 April 12

किन्नर भी अपने लोकतान्त्रिक दायित्वों को निभाएंः एसपी

मिर्जापुर.
मिर्जापुर.

हरदोईः लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किन्नर समाज का सम्मलेन एवं रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मांगलिक कार्यों में किन्नरों की उपस्थिति को बहुत शुभ माना जाता है. उम्मीद है कि आप लोगों के सहयोग से जनपद का मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि समस्त किन्नर समाज के लोग अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें तथा जनपद को शीर्ष मतदान वाले जनपदों में पहुंचाने के लिए मतदान दिवस 13 मई 2024 को ध्यान में रखें. जिलाधिकारी ने उपस्थित किन्नर समाज के लोगों एवं अन्य उपस्थित समाज सेवियों आदि को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि किन्नर लोग भी अपने लोकतान्त्रिक दायित्वों को निभाएं और अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें.

22:00 April 12

भाजपा अगर दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होगा, इमरान मसूद के बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद.
कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद.

भाजपा अगर दोबारा आ गई सबसे इलाज तुम्हारा और मेरा होगा... इमरान मसूद कैसे बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने की शिकायत

लखनऊ: सहारनपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग में शिकायत की है. बीजेपी के प्रदेश सह संयोजक प्रखर मिश्र और नितिन माथुर की ओर से चुनाव आयोग में इमरान मसूद के एक बयान को लेकर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है. प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि 'सहारनपुर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी एक जनसभा में बयान दिया था कि इस चुनाव में अगर भाजपा दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा ही होना है. याद रखना. इस बयान के फुटेज मीडिया में उपलब्ध भी है'.
वहीं, इमरान मसूद के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि "जो लोगों को डराते थे वह खुद को डर के साए में बता रहे हैं. बोटी-बोटी काटने का ऐलान करने वाले अब समाज को डरा रहे. भाजपा के 400 पार के नारे से घबराया विपक्ष. ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स की कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप. बता दें कि 2014 में जब इमरान मसूद कांग्रेस से लड़े थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बयान दिया था. जिसमें कहा था कि यह गुजरात नहीं है, जहां केवल 6% मुसलमान है. अगर यहां मोदी ने कुछ किया तो हम बोटी-बोटी कर देंगे. इस बयान की चर्चा पूरे देश में हुई थी और तब हुए ध्रुवीकरण का लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला था.

21:04 April 12

सपा प्रत्याशी भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

नोटों की गड्डी थमाने की कोशिश कर रहे सपा उम्मीदवार.
नोटों की गड्डी थमाने की कोशिश कर रहे सपा उम्मीदवार.

सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी के विधायक ताहिर खान को नोटों की गड्डी थमाने के मामले में लोकसभा उम्मीदवार भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बल्दीराय उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह को जांच सौंपी थी. जांच में प्रथम दृष्टया आचार संहिता का मामला पाया गया. इसके बाद नगर कोतवाली में सपा उम्मीदवार भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. नगर कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि नगर के टेडहुई में केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के सपा उम्मीदवार नोटों की गड्डी विधायक को देने की कोशिश कर रहे थे. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

20:39 April 12

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से किसान और महिला की मौत

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर.
मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर.

मिर्जापुर: जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली ने शुक्रवार शाम को जमकर कहर बरपाया है. आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित दो की मौत हो गई है. महेशपुर गांव में 65 वर्षीय किसान चूड़ामणि चतुर्वेदी घर से तीन सौ मीटर दूर अपनी भैंस को चरा रहे थे. इसी दौरान तेज़ गरज चमक के साथ बारिश होने लगी. बारिश होने के दौरान आम के बगीचे में जाकर पेड़ के नीचे खड़े हो गए, जहां आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही चूड़ामणि की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना बबुरा खुर्द गांव का है. यहां फातिमा बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के सतपेड़ी मजरे में गेंहू की फसल को काट रही थी. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गईं. परिजन आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक पर ले गए, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद सरोज व एसआई कृपाशंकर यादव ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीसरी घटना कोलहा गांव की है, जहां पर आकाशी बिजली गिरने से रखे पुवाल में आग लग गई. थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट आने से बबुरा खुर्द गांव की महिला और महेशपुर गांव में एक किसान की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

19:21 April 12

कानपुर में मंदिर का दान पात्र तोड़कर चोर चुरा ले गए लाखों रुपये, CCTV में जाते हुए कैद

सीसीटीवी फुटेज.

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर स्थित एक मंदिर में गुरुवार देर रात चोर ने दानपात्र से लाखों रुपये लेकर आराम से फरार हो गया. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की गतिविधियां कैद हुईं हैं. वहीं, जब लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो दानपात्र टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी. खुद इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कई थानों की फोर्स मौके पर भेजा. इसके एसीपी स्वरुप नगर शिखर ने घटनास्थल पर आकर जांच की. नवरात्र के दौरान मंदिर में चोरी होने से लोगों में आक्रोश है.हालांकि, दोपहर तक पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से चोर को तलाशना शुरू कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. क्षेत्रीय लोगों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह दंग रह गए. चोर हाथों में सरिया लेकर वापस जा रहा था. लोगों का कहना था कि सरिया से ही चोर ने दानपात्र को तोड़ा. अगर, कोई उसे टोक देता तो शायद वह सरिया से ही हमला कर देता. मंदिर में चोरी होने के बाद से लोगों में काफी दहशत है.

18:51 April 12

फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा; आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत

अस्पताल पर रोते-बिलखते परिजन.
अस्पताल पर रोते-बिलखते परिजन.

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम रुखैया खालिकदादपुर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुर तराई निवासी देवकीनंदन शुक्रवार दोपहर को के ग्राम भूलनपुर निवासी अपने रिश्तेदार राम प्रसाद राजपूत के साथ बाइक से बटी के लिए लड़का देखने मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा मुरलीधर निवासी बहन के घर जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम रुखैया खालिकदादपुर के पास नवाबगंज अलीगंज मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में देवकीनंदन, रामप्रसाद और दूसरी बाइक सवार ग्राम प्रहलादपुर निवासी विक्रम व धनपाल घायल हो गए. घायलों को सीएचसी नवाबगंज भेजा गया. जहां पर देवकीनंदन को मृत घोषित कर दिया. जबकि रामप्रसाद को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में रामप्रसाद ने भी दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल लोहिया में डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने रामप्रसाद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस सूचना भेज दी गई है.

17:54 April 12

बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल की जगह बेटे आदित्य यादव होंगे, जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि

बदायूंः समाजवादी पार्टी से बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार शिवपाल सिंह की जगह उनके बेटे आदित्य यादव होंगे. सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जनता के आगे पार्टी को मानना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि आदित्य यादव 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव ने बदायूं से चाचा शिवपाल को टिकट दिया था. लेकिन बीते दिनों जनता की डिमांड पर उन्होंने अपनी सीट छोड़ते हुए बेटे को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी.

17:45 April 12

उद्योग नगरी पहुंची बुलेटरानी, बोलीं- तीसरी बार फिर पीएम बनें मोदी

राजलक्ष्मी मंदा पहुंची कानपुर.
राजलक्ष्मी मंदा पहुंची कानपुर.

कानपुर: मेरा बस यही कहना है, कि पीएम मोदी तीसरी बार फिर से पीएम बनें. इसके लिए ही मैं 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हूं. अभी तक 18 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हूं. शुक्रवार को उद्योग नगरी पहुंची बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं साध्वी हूं. साध्वी होने के नाते बस इतना उद्देश्य है कि पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री का पद संभालें. शुक्रवार को भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राजलक्ष्मी मंदा ने कहा कि दक्षिण भारत में भले ही अभी तक भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी न रही हो. लेकिन आगामी चुनावों के दौरान दक्षिण भारत के तमाम राज्यों से भाजपा को 40 सीटें मिलेंगी. उन्होंने दावा करते हुए राज्यवार सीटों की जानकारी भी दी. कार्यालय से जैसे ही राजलक्ष्मी निकलकर बुलेट पर सवार हुईं तो मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए. कानपुर से जाते हुए उन्होंने कहा, कि अब उनका अगला पड़ाव लखनऊ है.

16:00 April 12

सपा ने कुशीनगर और कौशांबी लोकसभा सीट से उम्मीदवार किए घोषित

समाजवादी पार्टी ने दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. सपा ने कौशांबी से पुष्पेंद्र राज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को उम्मीदवार बनाया है.

14:53 April 12

अपने मेडिकल स्टोर खुद को मारी गोली

निधीशराज गर्ग
निधीशराज गर्ग

मुजफ्फरनगर: जनपद में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सीएमएस डॉ. एमएल गर्ग के बेटे निधीशराज गर्ग ने महावीर चौक स्थित अपने प्रतिष्ठान पर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी हास्पिटल में पहुंचे और दुःख जताया. इसके अलावा अन्य भाजपाई भी मौके पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब दस बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि महावीर चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर में निधिशराज (40) ने खुद को गोली मार ली है. सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल को उपचार के लिए आनन्द अस्पताल भोपा रोड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

14:21 April 12

आगरा में पानी की टंकी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

आगरा में सैंया सर्किल के थाना कागारौल क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिला. जानकारी पर परिजन पहुंच गए. परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी. मामला थाना कागारौल के गांव बीसलपुर के मजरा नगला मोना का है. शुक्रवार सुबह पानी के टंकी के पास एक शव पड़ा था. शव की पहचान 25 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र निहाल सिंह के रूप में हुई. थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल राजीव शर्मा ने बताया कि मौके पर मिले कुछ लोगों ने बताया है कि युवक का शराब को लेकर परिजनों से झगड़े हुआ था. अभी कोई तहरीर नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

13:55 April 12

आगरा में बस स्टैंड पर खड़े ट्रक में लगी आग, गौकशी में पुलिस ने पकड़ा था वाहन

ताजनगरी आगरा के सैंया सर्किल स्थित कागारौल बस स्टैंड में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से वर्षों से खड़े ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर दमकल की गाड़ी आ गई और आग को बुझाने में सफल रही. मामला शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे के कागारौल कस्बे की बीचों बीच आगरा जगनेर रोड पर स्थित बस स्टैंड का है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस स्टैंड डवलाघर बना हुआ है. बस स्टैंड में वर्षों से एक ट्रक खड़ा हुआ है. इसमें अचानक आग लग गई. ग्रामीणों के अनुसार ट्रक पिछले करीब पांच वर्षों पूर्व गौकशी में पकड़ा गया था.

13:12 April 12

अंबेडकर नगर में भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने पीटा, हालत गंभीर

अंबेडकर नगर के महरुआ थाना इलाके के धरमपुर निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने जमकर पीट दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां से उन्हें डॉक्टरो ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया. महरुआ थाना इलाके के धरमपुर निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष शिवमंगल सिंह की ट्रैक्टर बेचने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से रजिंश चल रही है. इसी को लेकर उनकी पिटाई कर दी गई. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि राकेश सिंह, विनय सिंह, शिवम सिंह, आदित्य सिंह, विकास सिंह, सूरज शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

10:31 April 12

शाहजहांपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक महिला यात्री की मौत, 6 से अधिक घायल

शाहजहांपुर में रोडवेज बस एक ट्रक से टकरा गई. हादसा थाना तिलहर के एनएच 24 पर हुआ. हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. एक बच्ची समेत तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रक खराब होने के बाद हाईव के किनारे खड़ा था. घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया गया है. बस कुशीनगर के पडरौना डिपो की थी.

08:15 April 12

मुरादाबाद मेंं अमित शाह जनसभा को करेंगे संबोधित, सपा मुखिया अखिलेश यादव पीलीभीत जाएंगे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. रोजाना कहीं न कहीं जनसभाएं हो रहीं हैं. इसी कड़ी में मुरादाबाद में आज गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी कैराना और सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर सपा मुखिया पीलीभीत के पूरनपुर में लोगों को संबोधित करेंगे.

06:34 April 12

देवरिया में लड़कियों पर तेजाब फेंकने के 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

देवरिया के गौरीबाजार में दो युवकों ने एकतरफा प्यार में दो युवतियों पर तेजाब फेंक दिया था. इससे दोनों युवतियां झुलस गईं थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने गुरुवार की रात दोनों आरोपी दारा सिंह (45) और शेखर (38) को मुठभेड़ में पकड़ लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है.

06:10 April 12

आगरा में पानी की टंकी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated :Apr 12, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.