ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के 5आईएएस अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जानिए कौन कहां पहुंचा?

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 9:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों (IAS Transfer in UP) को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसके अलावा नियुक्ति विभाग में दूसरे और विभाग में आईएएस अधिकारियों की नई सूची भी तैयार हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां से नवाजा गया है. बृज क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद, अयोध्या तीर्थ विकास क्षेत्र, नियुक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग संबंधित महत्वपूर्ण पदों पर आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं.पांच आईएएस अधिकारियों को तत्काल अपने नए विभागों में तैनाती लेने के लिए कहा गया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में इस और पीसीएस के अलावा आईपीएस अधिकारियों के तबादले अब और तेजी से होंगे. एक बार अगर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो उसके बाद में सरकार के लिए तबादले कर पाना मुश्किल हो जाएगा. आचार संहिता लगने के बाद केवल चुनाव आयोग के आदेश पर ही अधिकारी इधर से उधर किए जा सकेंगे.


नियुक्ति विभाग की ओर से या महत्वपूर्ण आदेश दिया गया है. जिसमें इन चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है. दूसरे और विभाग में आईएएस अधिकारियों की नई सूची भी तैयार हो रही है. अगले दो से तीन दिन में बड़ी संख्या में ट्रांसफर किए जाएंगे. अधिकांश आईएएस अधिकारी अपने बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार हैं.


इन अफसरों को किया गया इधर से उधर : IAS विशाल सिंह नगर आयुक्त/VC अयोध्या बने विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग. IAS नागेंद्र प्रताप CEO बृज तीर्थ विकास परिषद व VC मथुरा विकास प्राधिकरण बने DG आयुष विभाग. अश्वनी कुमार पांडेय विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपी पर्यटन विकास निगम बने VC अयोध्या विकास प्राधिकरण. संतोष शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को नगर आयुक्त अयोध्या का अतिरिक्त चार्ज. श्याम बहादुर सिंह सीडीओ शाहजहांपुर बने VC मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं CEO ब्रज तीर्थ विकास परिषद.

यह भी पढ़ें : IAS PCS Transfer : प्रधानमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में ढिलाई पर वाराणसी के वीसी और नगर आयुक्त नपे, कई पीसीएस भी ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : सबसे ज्यादा सेवा विस्तार पाने वाले नौकरशाह बने डॉ. अरुणवीर सिंह, देखेंगे मुख्यमंत्री के खास काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.