ETV Bharat / state

लाश की बेकदरी, पोस्टमार्टम हाउस में शव की आंख और अंगूठा खा गए चूहे, चेहरे को भी कुतर डाला - rats attack dead body

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:42 AM IST

आजमगढ़ में पोस्टमार्टम हाउस में रखी लाश की आंख और अंगूठे को चूहे खा गए. परिवार के लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

पोस्टमार्टम हाउस में चूहों ने शव को कुतर डाला.
पोस्टमार्टम हाउस में चूहों ने शव को कुतर डाला. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

चूहों ने शव को नोच डाला. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

आजमगढ़ : जिले में लाश की बेकदरी का मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए रखे शव की आंख और अंगूठे को चूहे खा गए. चेहरे को भी कई जगहों से कुतर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव लेने पहुंचे परिजन लाश की हालत देखकर दंग रह गए. उन्होंने स्वास्थ्य महकमे पर लापरवाही का आरोप लगाया.

देवगांव कोतवाली के चेवारा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार की शाम मृतक की पहचान उनके परिजनों ने राममूरत चौहान (65) निवासी नौमटिया कुशरना थाना केराकत जिला जौनपुर के रूप में की.

बुधवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव को लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंंने देखा कि शव के अंगूठे और आंख को चूहों ने खा लिया था. चेहरे को भी कई जगह पर कुतर दिया था. शव की बेकदरी देख परिजन नाराजगी जताने लगे. भतीजे धर्मेंद्र चौहान ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने भी चूहों के आतंक की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इस संबंध में सीएमओ को पत्र लिखा गया है. वहीं सीएमओ आईएन तिवारी ने बताया कि चूहों ने शव को नुकसान नहीं पहुंचाया है. मैं खुद मौके पर गया था. जिस अंगूठे को नोचे जाने की बता कही जा रही है, वह हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ था. चेहरे पर भी हादसे के दौरान के ही खरोंच के निशान हैं. मोर्चरी हाउस में चूहे न आए इसका इंतजाम कराया गया है. कुछ जगहों की जालियां खराब हुईं हैं. उसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : फैशन डिजाइनर की हत्या करने वाले IIT कानपुर के छात्र को उम्र कैद की सजा; लाश के टुकड़े कर कैंपस में छिपाया था, नरकंकाल मिलने पर खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.