बांदा : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को फोन कर अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, अब जिले में बीजेपी के एक नेता को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक अज्ञात शख्स ने धमकी दी है. फोन करने वाले शख्स ने भाजपा नेता को हिंदू आतंकवादी बताते हुए कहा कि 'अतीक और मुख्तार की हत्या में भी एक समुदाय का हाथ है और हम अब तुम सभी लोगों को बता रहे हैं कि तुम सभी लोग हमारे निशाने पर हो.' जिसके बाद भाजपा नेता ने पुलिस के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने फोन करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि बांदा शहर के अलीगंज इलाके के रहने वाले मुदित शर्मा बीजेपी के क्षेत्रीय कानून व विधि प्रकोष्ठ कानपुर व बुंदेलखंड क्षेत्र के संयोजक हैं. कोतवाली में तहरीर देते हुए उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को सुबह 10:21 बजे पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति ने मेरा नाम और पता कंफर्म किया और फिर उसने फोन काट दिया. वहीं, उसने फिर 10:22 बजे पर फोन किया. फिर तीसरी बार उसने 10:27 बजे फोन किया और कहा कि 'तुम्हारा नाम आतंकवादी के संगठन के सदस्य के तौर पर निकला है. अतीक की हत्या में तुम्हारे शहर के एक समुदाय का हाथ था और अब मुख्तार की हत्या में भी उसी समुदाय का हाथ है. हम लोग तुम सभी को बता रहे हैं. हमारे निशाने पर तुम लोग हो और तुम्हारे घर की लोकेशन हमारे पास है.' इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और आरोपी के फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र शहर कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुआ था. जिसमें फोन से किसी व्यक्ति ने धमकी दी थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.