ETV Bharat / state

राजस्थान में मिशन SUN रक्षण का आगाज, सूर्य की तपिश से पशु-पक्षियों को बचाने के लिए किए गए ये काम - Unique Initiative

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 3:15 PM IST

Updated : May 23, 2024, 4:11 PM IST

Unique Initiative, राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच निरीह पशु-पक्षियों के दाना-पानी का इंतजाम करने के लिए गोपालन निदेशालय ने एक अनूठी पहल की है. निदेशालय ने गुरुवार से SUN रक्षण मुहिम का आगाज किया. इसके तहत गोशालाओं में गोवंश के लिए छाया के इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

Mission SUN Rakshan
राजस्थान में मिशन SUN रक्षण का आगाज (ETV BHARAT JAIPUR)

गोपालन निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच पारा हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. इस बीच निरीह पक्षियों के लिए दाना और पानी की किल्लत बड़ी समस्या है. ऐसे में प्रदेश के गोपालन निदेशालय ने गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अनूठी पहल करते हुए पशु-पक्षियों के लिए 'SUN-रक्षण' मुहिम का आगाज किया. इसके तहत जयपुर स्थित निदेशालय के ऑफिस से पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे लगाने की शुरुआत की गई. पशुपालन विभाग के 34 जिला कार्यालयों में भी इस मुहिम के तहत परिंडे बांधकर उनमें पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है.

साथ ही विभाग के कर्मचारियों ने अपने घरों पर भी परिंडे बांधने और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. वहीं, प्रदेश की गोशालाओं में गायों के लिए छाया के इंतजाम भी इस मुहिम के तहत किए जा रहे हैं. गोशालाओं में शेड्स की रिपेयर करवाई जा रही है और जहां शेड्स नहीं हैं. वहां शेड्स लगवाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नौतपे से पहले झुलसा राजस्थान, भीषण हीट वेव का अलर्ट जारी - Rajasthan Mausam Update

गौशालाओं में लगवाए जा रहे शेड्स : गोपालन निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि गुरुवार से मिशन SUN-रक्षण का आगाज किया गया. इसके तहत गोपालन निदेशालय ने परिंडे लगाकर उनमें पक्षियों के लिए दाना-पानी भरा गया. इसके साथ ही 34 जिला कार्यालयों में भी दाना-पानी के परिंडे लगाए गए. गोशालाओं में गोवंश को छाया मुहैया करवाने का काम भी इस मुहिम के तहत किया जा रहा है. जिन गोशालाओं में शेड्स नहीं हैं. वहां शेड्स बनवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जहां शेड्स क्षतिग्रस्त हैं. उनकी रिपेयर भी करवाई जा रही है.

बिना खर्च का पुण्य : पशुपालन विभाग के एसीएस विकास एस भाले ने कहा कि यह पुण्य का ऐसा काम है, जो न्यूनतम खर्च में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गोपालन निदेशालय ने यह पहल की है. उन्होंने इस मुहिम से आमजन को भी जुड़ने का आह्वान किया और घर की छत और बगीचों में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब हर साल 15 मई से 30 जून तक इस मुहिम के तहत परिंडे बांधने का कार्यक्रम चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में तपते सूरज के बीच सैलानियों के लिए ये है पसंदीदा शहर, हर साल आते हैं लाखों पर्यटक - Rjasthan Tourism

उत्कृष्ट काम करने वाले कार्मिकों का सम्मान : इस मौके पर गोपालन निदेशालय के उत्कृष्ट काम करने वाले कार्मिकों को पशुपालन विभाग के एसीएस विकास एस भाले, पशुपालन निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ और गोपालन निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विभाग की त्रैमासिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया.

Last Updated : May 23, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.