ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 8:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) इस समय अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. वे गांव गांव जाकर जनसंवाद यात्रा के माध्यम से लोगों से रूबरू हो रही हैं. जन संवाद यात्रा में उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने एक लेखपाल के कड़ी चेतावनी भी दी. देखें विस्तृत खबर

अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. देखें खबर

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जन संवाद यात्रा के माध्यम से चार दिनों के लिए अमेठी दौरे हैं. सोमवार को स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेठी का यह सौभाग्य है कि देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विशेष कर देश के पीएम, जिन्होंने वर्ष 2014 में वादा किया था कि वह बदलाव की राजनीति लेकर आए हैं. उनके प्रयास से इन्वेस्टर समिति हुई. उनके सौजन्य से अमेठी में 6523 करोड़ का निवेश आया है. यह एमओयू नहीं है, यह धरातल पर इंप्लीमेंट हुआ है.

स्मृति ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब तक अमेठी में लघु उद्योग की दृष्टि से 60 साल से ज्यादा वर्षों में मात्र 500 करोड़ रुपये आया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में उस लघु उद्योग क्षेत्र के लिए एक लाख 71 हजार लाभार्थी अमेठी में लाभ पाए. जिन्हें 2160 करोड़ रुपये दिया गया. ताकि वह छोटे-छोटे उद्योग कर सकें. प्रधानमंत्री को संसद में आपने यह कहते सुना कि देश में आठ लाख लखपति दीदी बनी हैं, यह हमारा गौरव है. मैं अमेठी सांसद के रूप में गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि देश में लगभग आठ लखपति दीदी बनी हैं. यह आंकड़ा यह बताता है कि जीवन में क्या बदलाव आया है. अमेठी में उसका प्रतिबिंब है. आज जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे, लेकिन सेवा नहीं देते थे. जब वह गाजे बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए अनुपस्थित रहे. उन्हें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से लोग ढोकर लाने पड़े. जिनको दिनभर रहना था. वह कुछ लम्हे बिताकर यहां से गुजर गए. अमेठी वालों का क्या कसूर है. फिलहाल वह लोग यह भी नहीं भूले की जो व्यक्ति वायनाड में उत्तर भारत खासकर अमेठी के लिए जो बात कही थी कि अमेठी के लोगों की समझ ठीक नहीं है. तब से अमेठी का नागरिक व्यथित है.


राहुल गांधी पर निशान : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे. आज जब अमेठी आए तो लोगों का सहयोग नहीं मिला. अमेठी की सुनीं सड़के उनके स्वागत के लिए मिलीं. अमेठी के लोगों का अब गांधी खानदान से कोई रिश्ता नहीं है. जैसे बरसात में कुछ प्राणी नजर आते हैं. उसी प्रकार से वह भी जब वोटों की बरसात की अपेक्षा होती है तब नजर आते हैं. आज यह स्थित हो गई है कि बाहर के कार्यकर्ताओं को अमेठी में बुलाना पड़ा. अमेठी का नागरिक व्यथित है. यहां के पूर्व सांसद ने राम लला का निमंत्रण ठुकरा दिया. रायबरेली की सीट भी गांधी परिवार ने छोड़ दी. अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता खुद न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए.

राहुल गांधी को खुद सहारे की जरूरत : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बिना सहारे के अपनी पैतृक सीट पर नहीं लड़ सकता. उसको कोई भी नेता क्यों सहायता दे. अमेठी वह लोकसभा क्षेत्र है, जहां पर साल 2019 में मैंने सिर्फ कांग्रेस से प्रत्याशी से ही नहीं लड़ी थी. मैं एक ऐसे प्रत्याशी से लड़ी थी, जो सपा और बसपा के सहयोग से लड़ा था. उन्होंने कहा कि जिन्हें खुद सहारे की जरूरत है दूसरों का सहारा कैसे बनेंगे.

लेखपाल को दिया अल्टीमेटम : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में जनसंवाद यात्रा के दौरान आम लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर दिखाई पड़ीं. एक शिकायतकर्ता की फरियाद पर राजस्व लेखपाल को जमकर फटकार लगाई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि तीन घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली न हुआ तो मैं स्वयं वहीं बैठूंगी. यह सुनते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जन चौपाल कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने फरियादियों से बातचीत की. सबसे पहले आवास, उसके बाद चिकित्सा फिर राजस्व विभाग और उसके बाद पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें सुनीं. यहां अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायतें खूब हुईं. लेखपाल और चौकी पुलिस के काम से लोगों में खासी नाराजगी दिखी.

शेर बहादुर सिंह की शिकायत पर स्मृति ने आधे घंटे के भीतर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए. पंचायत भवन के पास भी अवैध निर्माण हटवाने की शिकायत भी हुई. शिकायती पत्र लेने के पहले उन्होंने विकास भवन के अधिकारी को बुलाकर पीएम और सीएम आवास योजना की पात्रता के विषय में जानकारी दिलाई. स्मृति ने खड़े खड़े ही शिकायतों को सुना. वे कुर्सी पर नहीं बैठीं. ऐसे सभी अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष भी खड़े रहे. ग्रामीण सम्पर्क निर्माण की शिकायत पर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को सड़क बनवाने की जिम्मेदारी दी. फरियादियों के अतिरिक्त यहां आशा, संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ही मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : अजय राय का बयान क्या अमेठी में Rahul Gandhi Vs Smriti Irani का उद्घोष है, देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर कसा तंज

Last Updated :Feb 19, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.