ETV Bharat / state

'चट्टान की तरह NDA की एकता, फ्लोर पर पराजित होंगे तेजस्वी', नित्यानंद राय का बड़ा दावा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 7:34 AM IST

Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले किसी भी तरह के 'खेला' को रोकने के लिए सत्ता पक्ष रात भर एक्टिव दिखा. देर रात केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हम संरक्षक जीतनराम मांझी से मुलाकात की और दावा किया कि नीतीश कुमार आसानी से बहुमत प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सोमवार को हार का सामना करना पड़ेगा.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी पारा हाई है. राजनीतिक हलचल के बीच रविवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से लंबे समय तक मुलाकात चली. वहीं, बाहर निकलते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए एकजुट है. राष्ट्रीय जनता दल को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, इसलिए आवास पर बंधक बनाकर रखा गया है.

फ्लोर टेस्ट में तेजस्वी पराजित होंगे: नित्यानंद राय ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में महागठबंधन पूरी तरह से पराजित होगा. उन्होंने कहा कि हिमालय की चट्टानी एकता की तरह एनडीए की एकता है. फ्लोर पर विधानसभा में महागठबंधन और तेजस्वी यादव की पराजय तय है. वहीं तेजस्वी यादव के आवास में विधायकों को नजर बंद किए जाने के सवाल पर कहा कि आरजेडी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. वहीं कांग्रेस के खेल होने की बात कहने के सवाल पर कहा कि महागठबंधन को हार मिलेगी.

"महागठबंधन पूरी तरह पराजित होगा. एनडीए की एकता है उसी प्रकार से है, जिस प्रकार से चट्टानी एकता होती है. हिमालय की तरह खड़ा होकर विधानसभा के फ्लोर पर महागठबंधन और तेजस्वी यादव को हराएंगे"- नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्यमंत्री सह बीजेपी नेता

नीतीश सरकार का आज फ्लोर टेस्ट: आज यानी सोमवार को बिहार की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण दिन है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष बनाने के लिए सरकार की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर प्रक्रिया चलेगी. इसमें विधायकों का वोटिंग महत्वपूर्ण है. तमाम राजनीतिक दल अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर रखा है.

ये भी पढ़ें:

आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?

'सरकार जाने के डर से नीतीश ने पुलिस भेजकर तेजस्वी के आवास को घेर लिया है', RJD का गंभीर आरोप

भारी संख्या में तेजस्वी आवास पहुंची पुलिस, RJD MLA चेतन आनंद को अगवा करने का आरोप

बिहार में किस करवट बैठेगा ऊंट, अग्निपरीक्षा में नीतीश होंगे पास या तेजस्वी के सिर होगा ताज

नीतीश की बैठक में नहीं पहुंचे जेडीयू के 3 विधायक, इन विधायकों पर सस्पेंस

फ्लोर टेस्ट से पहले CM की तारीफ में बोले सहनी- 'नीतीश ने कई ऐसे काम किए हैं जो तारीफ-ए-काबिल है'

हैदराबाद से लौटकर पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले-'कल होगा खेला और हमलोग सरकार बनाएंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.