ETV Bharat / state

हरदीप पुरी ने कहा- ग्रीन हाइड्रोजन गैस के इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा केंद्र होगा यूपी, 100 सीबीजी प्लांट भी होंगे यहां स्थापित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 8:34 AM IST

सीएम योगी शुक्रवार को धुरियापार क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) के उद्घाटन अवसर (compressed biogas plant) पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी

गोरखपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी शुक्रवार को गोरखपुर में पूर्वांचल के पहले सीबीजी प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे. इस दौरान हरदीप पुरी ने कहा है कि, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन गैस के इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा केंद्र होगा. यहां पर 100 से अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) के भी प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन मुहैया कराई है. जिस पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने अपनी सहमति दी है. यह ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में बड़ा अवसर लेकर आएगा. इससे न सिर्फ रोजगार सृजन होगा बल्कि, पर्यावरण संरक्षण से लेकर किसानों, नौजवानों की आय में यह वृद्धि भी देगा.

उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान : उन्होंने कहा कि जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहा है तो उत्तर प्रदेश उसमें एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत के आर्थिक विकास में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के अलावा शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं में, उत्तर प्रदेश को वह भी बहुत कुछ देना चाहते हैं. क्योंकि इसी प्रदेश ने उन्हें राज्यसभा में चुनकर भेजा है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में, केंद्र सरकार की योजनाओं को वास्तविकता के साथ धरातल पर उतरकर सीएम योगी ने, इस प्रदेश को विकास के पथ पर काफी आगे बढ़ा दिया है.

जैविक खाद का होगा उत्पादन : उन्होंने कहा कि सीबीजी प्लांट पर्यावरण की रक्षा, किसानों की आमदनी बढ़ाने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा प्रयास है. इंडियन ऑयल की तरफ से यह प्लांट 165 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश से स्थापित हुआ है. इस प्लांट में रोजाना 200 मीट्रिक टन कृषि अवशेष (धान का भूसा) 20 मीट्रिक टन प्रेसमड और 10 मीट्रिक टन मवेशियों के गोबर का उपयोग होगा. बायोगैस प्लांट में प्रतिदिन लगभग 20 मीट्रिक टन बायोगैस और 125 मीट्रिक टन जैविक खाद का उत्पादन होगा. जैविक खाद से कृषि की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाई गई ग्रीन हाइड्रोजन नीति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेक्टर में तेजी से निवेश होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में उनके गोद लिए जिले सोनभद्र में भी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी.


ऊर्जा क्षेत्र में भी होगी अन्नदाता की बड़ी भूमिका : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में भी अन्नदाता किसानों की बड़ी भूमिका होगी. यह सीबीजी प्लांट इसी भूमिका से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर का काम देश में 2014 से 60 साल पहले शुरू हुआ था. 2014 तक 14 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए थे जो पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अब 32 करोड़ हो गए हैं. 2016 में शुरू उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं उनमें 8 करोड़ ग्रामीण महिलांए हैं.



हरदीप पुरी ने कहा कि यूपी सरकार ग्रीन हाइड्रोजन पर एक नई नीति भी बनाई है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ग्रीन हाइड्रोजन के लिए इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में बहुत जोरों से होगा. और मैं भी कई ऐसे प्रोजेक्ट को मॉनिटर कर रहा हूं. जो गांव मैंने गोद लिया हुआ है सोनभद्र में वहां पर भी मुझे पूरा विश्वास है कि, ग्रीन हाइड्रोजन की ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी. मैं देखता हूं सबसे तेज गति से यह योजनाएं उत्तर प्रदेश में इंप्लीमेंट हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- CBG प्लांट से दक्षिणांचल में औद्योगीकरण की शुरुआत, हजारों नौजवानों में मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने की भगवान शिव की पूजा, रामनगरी अयोध्या के साथ शिवमय हुई यूपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.