ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह बोले- 400 पार का नारा भी सफल होगा, नकल के खेल में अभी और चेहरे आएंगे सामने

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 12:13 PM IST

Lok Sabha Election 2024, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ इस बार 400 पार का नारा भी सफल होगा.

Union Minister Gajendra Shekhawat
Union Minister Gajendra Shekhawat

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जब 2014 का चुनाव हुआ था तो कोई भी यह नहीं मान रहा था कि देश में एक ही पार्टी की सरकार बनेगी, लेकिन जनता ने आशा की किरण मानते हुए मतदान कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया, गरीब के जीवन को ऊंचा किया. उसके बाद 2019 में भी उन्हें सरकार बनाने का फिर मौका दिया, तब भाजपा ने 330 के साथ सरकार बनाई थी. गुरुवार को जोधपुर आए शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि देश को विकसित करने की आधारशिला के साथ इस बार भाजपा का नारा एनडीए 400 पार का है. निश्चित तौर पर यह पूरा होगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को बोलने में संयम रखने की सलाह पर शेखावत ने कहा कि सबको संयम रखना चाहिए. इससे पहले शेखावत के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फूल-मला पहनाकर उनका मुंह मीठा कराया गया.

पढ़ें : शेखावत के सांसद कोष की राशि लैप्स होने के कगार पर, परिषद की बैठक में आंकड़े आए सामने

नकल के खेल में अभी और चेहरे सामने आएंगे : प्रदेश में नकल और फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी पाने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के सवाल पर शेखावत ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान हर सभा में कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो इस नकल के खेल का पर्दाफाश करेंगे. इसकी आंच कहां-कहां तक जाएगी सबके सामने है. अभी शुरुआत हुई है, आगे-आगे देखिए और कितने चेहरे सामने आते हैं. जिन लोगों ने नकल के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल की है, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

शेरगढ़ विधानसभा के दौरे पर गए शेखावत : गजेंद्र सिंह शेखावत एयरपोर्ट से सीधे शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल गए, जहां वे गुरुवार को कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और अन्य समारोह में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने गत दोनों शेखावत पर आरोप लगाया था कि वह काम नहीं करवाते हैं. जिसके बाद से शेखावत ने अपना फोकस वहां कर रखा है. आरोप के बाद कामों की सूची भी जारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.