ETV Bharat / state

2014 के पहले केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार और आतंकवादियों के हमले की खबरें आती थी, अब ऐसे हालात नहीं : केंद्रीय मंत्री कराड

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 2:03 PM IST

Union Minister Bhagwat Karad
केंद्रीय मंत्री भगवत कराड

केंद्रीय मंत्री भगवत कराड ने कोटा में संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के पहले समाचारों में केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार और आतंकवाद की बात होती थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है.

केंद्रीय मंत्री भगवत कराड

कोटा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवंत कराड कोटा दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने आज गुरुवार को शहर के रोड नंबर एक स्थित सीपी टावर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के पहले समाचारों में केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार की बात होती थी. आतंकवादी किसी ने किसी शहर में जाकर आतंक मचाते थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि पहले भारत का पासपोर्ट देखने के बाद समझा जाता था कि गरीब देश का व्यक्ति है, लेकिन आज हालात बदल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है. भारत की इकोनॉमी भी चौथे नंबर पर आ गई. कार्यक्रम में इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री जगदीश जिंदल सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- कोटा में जन्मे 100 से ज्यादा बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्म लेने पर दिए 5100 नकद

बजट पर बोलने से किया इनकार : मंत्री कराड ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय बजट पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, जबकि नव मतदाता दिवस के आयोजन पर उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग के लिए यह कार्यक्रम हुआ है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसमें संबोधित किया है. ऐसा कार्यक्रम देश में 6000 जगह पर हुआ है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत देश युवाओं का देश है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसमें सभी युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए. हर क्षेत्र में युवाओं को आगे होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं सभी युवाओं को आह्वान करता हूं कि आप भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं और देश के लिए मतदान करें. मंत्री कराड ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी बड़ा आयोजन है. हम उनके जीवन में स्वनिधि से समृद्धि लाने वाले हैं. जिन स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन में बदलाव आया है, उनकी भी कहानी सुनी जाएगी. इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.