ETV Bharat / state

आम बजट की सीएम योगी ने की तारीफ, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी ने फिर गरीब-दलितों और किसानों के साथ किया धोखा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 9:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस बजट की सीएम योगी आदित्यानाथ ने तारीफ की, वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि भाजपा ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया. वहीं प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट सर्वस्पर्शी विकास पर आधरित है.

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी और प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल

लखनऊः केंद्रीय बजट गुरुवार को पेश किया गया. इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन, अंत्योदय का संकल्प और 'नए भारत' को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का 'रोड मैप' है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट केवल सरकार की वाहवही करने वाला है. इस बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और खासतौर से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश जहां उन्हें सबसे अधिक समर्थन मिला है. अंतरिम बजट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के साथ भी धोखा ही किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा की उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है.

उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेकर वित्त मंत्री झूठ बोल रही थी कि देश में 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि भेजी जा रही है, जबकि सच्चाई यह है 2 करोड़ 29 लाख किसानों का नाम काट दिया गया और इसमें सबसे ज्यादा 55 लाख किसानों का नाम काटा गया जो उत्तर प्रदेश से हैं. अजय राय ने कहा कि सबसे ज्यादा शर्मनाक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हुआ है. सभी को उम्मीद थी की 45 साल में सबसे ज्यादा महंगाई के दौर में भवन निर्माण लागत को इस बजट में कम से कम दो गुना कर दिया जायेगा. लेकिन उसमें कोई वृद्धि नहीं की गई, 1 लाख 20 हजार रुपए में कौन सा घर बनेगा,* महंगाई बेतहाशा बढ़ गईं. लेकीन भवन लागत को सरकार नहीं बढ़ाया, यह अंतरिम बजट सिर्फ और सिर्फ मोदी जी का महिमामंडन करने के लिए पेश किया गया है,आम आदमी को कुछ नही दिया.

प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कहने को यह अंतरिम बजट है लेकिन यह सर्वस्पर्शी विकास को आगे बढ़ाएगा. कई नई स्कीम लॉन्च की गयी हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हैं, तो और बढ़कर के बजट रखा है यानी 11% बड़ा करके 11 लाख करोड़ से ऊपर का बजट कर दिया. सबसे बड़ी चीज है कि ऊर्जा सुरक्षा पर व्यापक काम हो रहा है. खासतौर पर किस प्रकार से अभी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाने एक करोड़ घरों पर जो सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए कदम के साथ अब उन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया जा रहा है. निश्चित तौर पर जिस तरह से के घरों की बात है उन घरों में 100 यूनिट व्यक्तिगत खर्च नहीं है. ऐसे लोगों के छोटे-मोटे व्यवसाय को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा इसी प्रकार से देखते हैं, तो कृषि के लिए भी इन्होंने गाड़ी को आगे बढ़ने का काम किया है विशेष रूप से ब्लू रिवॉल्यूशन यानी कि मछली पालन जैसी चीजों पर व्यापक कम कर रहे हैं. पिछले आत्म निर्भर भारत अभियान से 2020 से प्रधानमंत्री ने कहा था उसे पर रोजगार सृजन की संभावनाएं अधिक प्रतीत हो रही हैं.

भाजपा ने इस बार भी धोखा दिया: वहीं आम बजट को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वादा कर वोट देश के युवाओं से नौकरियों के नाम पर लिया गया था, लेकिन काम सिर्फ उद्योगपतियों के लिए हुआ निजीकरण कर और 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज पूजीपतियों का माफ हुआ. किसानों से दोगुनी आय का वादा था, लेकिन अपने उद्योगपति मित्र के लिए नीतियां बनाकर उनकी आय 1600 करोड़ रुपये रोज कर दी. किसान की आय घटकर 27 रुपये रोज रह गई.

देश के मध्यम वर्ग और महिला सुरक्षा के प्रति सरकार ने पिछले 10 साल से लगातार धोखा दिया, प्रधानमंत्री अपने को गरीब परिवार से और पिछड़ा बताते हैं लेकिन इस बजट में भी गरीबों को और दलितों और पिछड़ों को छला गया. इस बजट से देश को समझ आ गया है कि भाजपा के पास देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और महिलाओं के लिए काम करने की कोई नियत और इच्छा शक्ति और नियत नही है, 2024 में भाजपा मोदी सरकार की विदाई पक्की हो गई है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 गाँव-गरीब के विकास, महिला सशक्तिकरण, टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहन और किसानों की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला है. यह गरीबों, महिलाओं, उत्तम स्वास्थ्य, कृषि विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है. ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान... सभी को सशक्त करेगा. ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए गए अंतरिम बजट (2024-25) आमजन की खुशहाली वाला बजट है. इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आयकर की सीमा में कोई बदलाव न करके केंद्र सरकार ने एक करोड़ लोगों को सीधे लाभ पहुंचाया है. यह बजट गरीब कल्याण, किसान, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन एवं देश की समृद्धि व विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने से आमजन लाभांवित होंगे. सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया है और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली है.

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है इस बजट में युवा महिलाएं गरीब किसान सबका ख्याल रखा गया है. बजट में उत्तर प्रदेश के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं इससे उत्तर प्रदेश विकास की राह पर तेजी से अग्रसर होगा इस देश को खुशहाल करने वाले बजट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हैं. आमजन को समर्पित इस बजट के लिए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कि केंद्र के साथ मिलकर प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- जयमाल डाल दुल्हन ने जताई पेपर देने की इच्छा, दूल्हे ने शादी रोक सीधे भेजा कॉलेज; एग्जाम के बाद फेरे व विदाई

Last Updated :Feb 1, 2024, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.