ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहा, 12 से अधिक लोग घायल, नीचे दो भाइयों की लड़ाई का तमाशा देख रहे थे - House Balcony Fell Down

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 6:28 PM IST

under construction balcony Collapse
निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहा

धौलपुर में दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े को देखने के लिए कुछ लोग निर्माणाधीन मकान की छत के छज्जे पर चढ़े थे. सभी के भार से छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए.

धौलपुर. दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े को छत से देखना 12 लोगों को महंगा पड़ गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा नीच गिर पड़ा. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए. सभी छज्जे से दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े का तमाशा देख रहे थे. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. सागर पाड़ा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. करीब आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार को मुनीम के निर्माणाधीन मकान के सामने दो भाइयों में किसी मसले को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद का तमाशा देखने के लिए निर्माणधीन मकान के छज्जे पर 12 से अधिक लोग चढ़ गए. छज्जे पर खड़े लोग तमाशबीन बने खड़े थे कि एकाएक उनके भार से छज्जा भरभरा कर ढह गया. इससे छज्जे पर खड़े सभी लोग नीचे गिर गए. छज्जा ढहने के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मोहल्ले के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

इसे भी पढ़ें : अनूपगढ़ में ओवरटेक करते समय कार ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत - Big Accident in Anupgarh

घटना की सूचना नजदीकी पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को मलबे से रेस्क्यू किया. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. करीब आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. छज्जा गिरने से 14 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र घनश्याम, 10 वर्षीय निशांत पुत्र मुनीम, 24 वर्षीय रवि पुत्र हरिओम, 25 वर्षीय जगदीश पुत्र हुकम सिंह, 26 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामजीलाल घायल हो गए. इसी प्रकार 52 वर्षीय मुनीम पुत्र गोपाल सिंह, 17 वर्षीय सिकंदर पुत्र पप्पू, 45 वर्षीय विमलेश पत्नी मुनीम, 15 वर्षीय अजीत पुत्र मुनीम, 50 वर्षीय हुकम सिंह पुत्र दिनेश चंद्र और 9 वर्षीय खुशी पुत्री दीपू घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.