ETV Bharat / state

दिल्ली के महरौली में बेकाबू ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में कई घायल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 7:37 PM IST

Road Accidents in Delhi: दिल्ली के महरौली में सड़क हादसा हो गया. बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, इस हादसे में करीब चार लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के महरौली में बेकाबू ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के महरौली के नजदीक अंधेरिया मोड़ के पास बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं हादसे में चार से पांच लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पीसीआर और निजी गाड़ियों में डालकर एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया है, पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 3:45 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि अंधेरिया मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही महरौली पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में पांच टू व्हीलर, एक रिक्शा डेमेज हालत में मिली. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. ट्रक के ड्राइवर शेर सिंह को पकड़ लिया गया है. वह बापरोला का रहने वाला है. मामले की जांच जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें इससे पहले दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. जिसमें एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली के सीमापुरी के रहने वाला था. दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 35 वर्षीय स्कूटी सवार प्रताप सिंह फरीदाबाद से सरिता विहार की ओर जा रहे थे, जब वह तुगकलाबाद मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण स्कूटी सवार फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.