ETV Bharat / state

उज्जैन मूर्ति विवाद में गिरफ्तार आरोपियों को छोड़ने की मांग, जानें -अब तक की पुलिस कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 6:11 PM IST

Ujjain statue controversy : उज्जैन जिले के माकड़ौन में मूर्ति विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद मामला अभी भी गर्म है. गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने उज्जैन में प्रदर्शन किया और लोगों को रिहा करने की मांग की.

Ujjain statue controversy
उज्जैन मूर्ति विवाद में गिरफ्तार आरोपियों को छोड़ने की मांग

उज्जैन मूर्ति विवाद में गिरफ्तार आरोपियों को छोड़ने की मांग

उज्जैन। जिले के माकड़ौन में मूर्ति तोड़ने के मामले में महिला और पुरुषों की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग उज्जैन पहुंचे. इन लोगों ने कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग की. इस बारे में लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि गिरफ्तार सभी लोगों को रिहा करने की हम मांग कर रहे हैं. अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया आंदोलन आगे भी चलेगा.

कुल 100 लोगों के खिलाफ केस

बता दें कि उज्जैन से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित माकड़ौन गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति तोड़ने के दौरान पत्थरबाजी व हिंसा हुई. इसमे एक एसआई गंभीर रूप से घायल हुआ. कुछ लोगों को भी चोटें आईं. वहीं इस घटना को लेकर टीआई को निलंबित किया गया है. पुलिस ने अब तक करीब 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें 53 नामजद और बाकी अज्ञात लोग हैं. इसमें से एक पक्ष से 16 और दूसरे से 6 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है.

ALSO READ:

आगे और भी कार्रवाई संभव

शनिवार को बड़ी संख्या में महिला और पुरुष गिरफ्तारी के विरोध में उज्जैन पहुंचे. कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग की. विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि मूर्ति जबरन लगाई गई थी. इसके बाद जब हम हटाने गए तो उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. वहीं एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के 53 नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई. अब तक एक पक्ष से 16 और दूसरे से 6 लोगों को अगिरफ्तार किया जा चुका है. आगे जैसे भी साक्ष्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.