ETV Bharat / state

रामनवमी पर बाबा महाकाल का भगवान राम के रूप में हुआ भव्य श्रृंगार, दर्शन के लिए लगा तांता - Ujjain mandir ramnavami Celebration

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 7:39 PM IST

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में राम नवमी के अवसर पर भगवान राम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर में भगवान शिव को राम के रूप में देखने के लिए भक्तोंं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भगवान का श्रृंगार करने के बाद रामलला की विधि-विधान से आरती की गई. वहीं, बगलामुखी मंदिर में युवतियों के द्वारा 'राम आएंगे' गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई.

UJJAIN MANDIR RAMNAVAMI CELEBRATION
रामनवमी पर बाबा महाकाल का भगवान राम के रूप में किया गया ऋृंगार

रामनवमी पर बाबा महाकाल का भगवान राम के रूप में किया गया ऋृंगार

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में 9 दिनों तक नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. वहीं, आज मंगलवलार को रामनवमी के पावन अवसर पर रामलला का जन्म उत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को भगवान राम के रूप में तैयार किया गया है. वहीं उज्जैन के 50 साल पुराने पाटीदार समाज के मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. इसी के साथ मंगलनाथ रोड पर स्थित मां बगलामुखी के मंदिर में युवतियों के द्वारा 'राम आएंगे' गीत पर की प्रस्तुति दी गई.

बाबा महाकाल का राम के रूप में किया गया श्रृंगार

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज मंगलवार को रामनवमी के पर्व पर भगवान महाकाल की आरती की गई और बाबा महाकाल का भगवान राम के रूप में श्रृंगार किया गया, जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बाबा महाकाल को भगवान राम के रूप में देखकर श्रद्धालु भी अभिभूत रह गए. कुछ भक्तगण भगवान शिव को राम के रूप में देखकर मंधमुग्ध हो गए और कुछ देर तक टकटकी लगाकर बस बाबा को निहारते रह गए.

यहां पढ़ें...

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर ठगी, पैसे ले सेवक ने आंध्रा के श्रद्धालुओं से किया खेल

महाकाल परिसर में जल्द बनेगा 1000 साल पुराना मंदिर, महाकाल लोक निर्माण कार्य के दौरान मिला था खुदाई में

राम मंदिर में सुबह से चल रहे यज्ञ अनुष्ठान

मां शिप्रा के तट पर स्थित 50 साल पुराने पाटीदार समाज का राम मंदिर में रामनवमी के मौके पर सुबह से ही यज्ञ अनुष्ठान किये जा रहे हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पाटीदार समाज और अन्य समाज के लोगों ने मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया. इस दौरान राम मंदिर के पट खोले गए और भगवान राम की आरती की गई जिसमें महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए, साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.